बिहार

bihar

औरंगाबाद: रफीगंज विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी मोहम्मद नेहालउद्दीन की जीत

By

Published : Nov 10, 2020, 10:47 PM IST

औरंगाबाद में राजद प्रत्याशी मोहम्मद नेहालउद्दीन ने रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद सिंह को 11 हजार के अंतर से हराया है.

aurangabad
मोहम्मद नेहालउद्दीन जीते

औरंगाबाद:रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी मोहम्मद नेहालउद्दीन ने निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद सिंह को 11 हजार के अंतर से पराजित किया है. वहीं वर्तमान विधायक जदयू प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

तीसरे स्थान पर जदयू प्रत्याशी
रफीगंज से दो बार के विधायक रहे मोहम्मद नेहालुद्दीन एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल के टिकट से विधायक चुन लिए गए हैं. उन्होंने रफीगंज से निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह को 11 हजार के मतों के अंतर से हराया है. वर्तमान विधायक जनता दल यूनाइटेड प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह तीसरे स्थान पर चले गए हैं.

जनता को दिया धन्यवाद
जीत के बाद मोहम्मद नेहाल्लुद्दीन ने रफीगंज की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी जीत रफीगंज की जनता की जीत है. इसके लिए जनता ने बहुत मेहनत की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल पार्टी ने उन पर भरोसा करके यहां भेजा था और वे यहां हमेशा से सेवा करते रहे हैं.

क्या कहते हैं राजद प्रत्याशी
उनके बाहरी होने के सवाल के जवाब में मोहम्मद नेहाल्लुद्दीन ने कहा कि वह गया के रहने वाले जरूर हैं. लेकिन वह रफीगंज से लगातार प्रतिनिधि चुने जाते रहे हैं. 5 बार यहां से चुनाव लड़े हैं. जनता उन्हें प्यार करती है और जनता के हर सुख-दुख में वे शामिल होते हैं. यही कारण है कि वह इस बार भी विधायक चुने गए हैं. उन्हें नहीं लगता है कि रफीगंज उनका घर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details