बिहार

bihar

औरंगाबाद: बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई राउंड फायरिंग

By

Published : Jul 21, 2021, 9:26 AM IST

औरंगाबाद में बालू माफिया (Illegal Sand Mining Mafia) के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग भी की गयी. हालांकि इस हमले में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में धड़ल्ले से अवैध बालूका कारोबार (Illegal Sand Mining Mafia) किया जा रहा था. इसे लेकर पुलिस की टीम बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी लेकिन मामला उल्टा पड़ा गया. पुलिस के वहां पहुंचते ही बालू माफिया द्वारा हमला किया गया. कई राउंड फायरिंग की गई. इस हमले में प्रभारी थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.

इसे भी पढ़ें:बिहार में 'पीला सोना' से 'काली कमाई' कर रहे नक्सली, करोड़ों के हो रहे वारे-न्यारे

मामला रफीगंज थाना क्षेत्र (Rafiganj Police Station) के कजपा नदी के ईंट भट्ठा के पास का है. ईंट भट्ठा के पास पुलिसकर्मी जैसे ही छापेमारी करने पहुंचे, करीब 25-30 की संख्या में ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर उन्हें घेर लिए. इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गयी. तीन राउंड फायरिंग करने का भी आरोप है. खुद को घिरता देख पुलिस कर्मियों ने रफीगंज थाने में फोन कर अतिरिक्त पुलिस बल भेजने को कहा.

ये भी पढ़ें:बिहार: अवैध बालू खनन मामले में जो भी अधिकारी पाए जाएंगे दोषी, उन पर होगी कड़ी कार्रवाई- ADG

एएसआई दिलीप मंडल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस बल को आते देख बालू माफिया गोलीबारी करते हुए भागने लगे. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस पर हमले बालू के अवैध कारोबार को लेकर दो माफिया पकड़े गए. इस मामले को लेकर 8 लोगों के खिलाफ नामजद तथा 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

'इस मामले में अवैध बालू माफिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इसके साथ ही तीन ट्रैक्टरों को भी जब्त किया गया. बालू माफिया की ओर से 3 राउंड फायरिंग भी की गई थी. इसमें थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.'-कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details