बिहार

bihar

विशाखापट्टनम से भोजपुर जा रहा था 2 करोड़ का गांजा, औरंगाबाद में जब्त

By

Published : Aug 28, 2021, 8:33 PM IST

aurangabad crime news
aurangabad crime news ()

औरंगाबाद पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है. पढ़िए पूरी खबर..

औरंगाबाद: औरंगाबाद पुलिस (Aurangabad Police) ने गांजा की बड़ी खेप बरामद की है. जिले के बारूण थाना क्षेत्र (Barun Police Station) के सिरिस धर्म कांटा के पास तेल टैंकर से 2 क्विंटल गांजा के साथ दो तस्कर (Hemp Smugglers ) गिरफ्तार किए गए हैं. तस्कर पुलिस को चकमा देकर टैंकर के जरिए गांजा की डिलवरी करने की फिराक में थे.

यह भी पढे़ं-विशाखापट्टनम से गया लाया जा रहा था 500 किलो गांजा, पुलिस ने 2 तस्करों के साथ ऐसे धर दबोचा

पकड़े गए गांजे की कीमत दो करोड़ से अधिक बताई जा रही है. गांजा तस्कर गिरोह के सरगना तक पहुंचने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है. खबर के मुताबिक औरंगाबाद के बारुण थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजे की बड़ी खेप औरंगाबाद में लाई जा रही है. इस सूचना के बाद पुलिस ने अपने नेटवर्क को एक्टिव किया और गांजे से भरे टैंकर को पकड़ लिया.

देखें वीडियो

गिरफ्तार तस्करों में वाहन का चालक भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी, थाना उदवंतनगर के कुड़वां टोले नवादा बेन गांव निवासी मिथिलेश कुमार पासवान है जबकि इसी ओपी थाना के बीबीगंज गांव निवासी शिवकुमार महतो को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों तस्कर गांजा तस्करी के अंर्तराज्यीय नेटवर्क से गहराई से जुड़े थे.

पूछ्ताछ में दोनों गांजा तस्करों ने पुलिस को गांजा तस्करी के देशव्यापी नेटवर्क के बारे में काफी अहम जानकारी दी है. तस्करों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है और इसमे बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है.

अभियान के दौरान सिरिस स्थित एक धर्मकांटा के पास पुलिस को एक ट्रक पर भारी मात्रा में संदिग्ध वस्तु लोड होने का संदेह हुआ. संदेह की पुष्टि के लिए जब वाहन की तलाशी ली गई तो ट्रक से गांजे से भरा पांच-पांच किलो का 401 पैकेट बरामद किया गया. गांजे का कुल वजन 2005 किलो है और नशे के काले अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत दो करोड़ आंकी गई है. पुलिस ने मौके से ही टैंकर को गांजा समेत जब्त करते हुए दो अंर्तराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है.-कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी, औरंगाबाद

औरंगाबाद जिले के पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बारूण पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नशीले पदार्थ गांजा की एक बहुत बड़ी खेप विशाखापट्टनम से चली है, जो एनएच-2 जीटी रोड से होकर बिहार के भोजपुर जा रही है. इस सूचना पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और एनएच पर सघन तलाशी अभियान शुरू किया. जिसके बाद तेल के टैंकर से गांजा की बड़ी खेप पकड़ी गई.

यह भी पढे़ं-बिहार: 743 किलो गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढे़ं-सारण: 20 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details