बिहार

bihar

औरंगाबाद: लॉकडाउन में शादी समारोह में बार बालाओं के लगे ठुमके, वीडियो वायरल

By

Published : May 25, 2021, 4:16 PM IST

Updated : May 25, 2021, 4:31 PM IST

बिहार में जारी लॉकडाउन के बीच शादी समारोह में कुछ ही लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है लेकिन औरंगाबाद में ना सिर्फ शादी में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ लगी बल्कि डांस प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया. जिसमें कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

aurangabad
लॉकडाउन में बार बालाओं के लगे ठुमके

औरंगाबाद:कोरोना महामारी के कारण राज्य में लॉकडाउन लागू है. लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने की अपील की जा रही है. लेकिन लोग जिला प्रशासन और सरकार की ओर से जारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. कुछ लोगों की हरकतों से ऐसा लगता है जैसे बिहार में लॉकडाउन मजाक बन गया है. राज्य में हर एक दिन लोगों की जान जा रही है और इन सब के बीच कुछ लोग डांस का आयोजन करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें...शराबबंदी में भी हाथ में शराब की बोतल, बार बाला संग डांस, वीडियो वायरल

सरकारी गाइडलाइंस की धज्जियां
उपहारा थाना क्षेत्र के बुधई खुर्द गांव में भुनेश्वर पासवान के बेटी की बारात में डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें एक साथ सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए और सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई. यहां तक कि लोगों ने मास्क तक नहीं पहना था.

लॉकडाउन में शादी समारोह में बार बालाओं के लगे ठुमके

ये भी पढ़ें...सीतामढ़ी: लॉकडाउन में बार बालाओं के लगे ठुमके, कई राउंड फायरिंग

जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस डांस प्रोग्राम के दौरान बार बालाओं का डांस देखने गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया. लोगों ने मास्क तक नहीं पहन रखा था. इस डांस प्रोग्राम का वीडियो वायरल हो रहा है. फिलहाल तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो की जांच में पुलिस जुट गयी है.

नोटः ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत के पास जहरीली शराब से मौत के सबूत, जवाबदेही तय नहीं कर पा रही सरकार?

यह भी पढ़ें- तेजस्वी के भोले वाले बयान पर मंत्री रामसूरत राय का तंज, 'सीएम भोले हैं पर आपका लड़कपन नहीं गया'

देखें वीडियो- नवादा में जहरीली शराब से हुई मौत के पुख्ता सबूत

Last Updated : May 25, 2021, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details