बिहार

bihar

औरंगाबाद: कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश

By

Published : Dec 11, 2019, 9:44 PM IST

औरंगाबाद के मदनपुर थाने में उपद्रव मचाने का आरोपी कुख्यात नक्सली विक्की कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को कई और मामलों में भी उसकी तलाश थी.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

औरंगाबाद: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और सीआरपीएफ ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात नक्सली विक्की कुमार उर्फ नरेश साव को गिरफ्तार किया है. विक्की कुमार कई कांडों में फरार चल रहा था.

एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ के 153 बटालियन ने एक सयुक्त कार्रवाई की. मदनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ाही में छापेमारी किया गया था. इस छापेमारी में कई कांडों में फरार चल रहा कुख्यात नक्सली नरेश साह को गिरफ्तार किया गया.

एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह का बयान

ये भी पढ़ें: राजस्थान में उठी शराबबंदी की मांग, CM अशोक गहलोत ने अपनी टीम को भेजा बिहार

थाने में जलाया था कागजात

बता दें कि 19 जुलाई 2014 को भारी संख्या में मदनपुर थाना में असामाजिक तत्वों ने उपद्रव किया था. इसमें नक्सली और उनके समर्थक भी शामिल थे. मदनपुर प्रखंड मुख्यालय में आगजनी और मदनपुर थाना में कई महत्वपूर्ण कागजात जला दिए थे. इस कांड का मुख्य आरोपी विक्की कुमार उर्फ नरेश साव ही था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details