बिहार

bihar

33 लोगों पर भारी पड़ा एक कुत्ता, खदेड़-खदेड़कर सबको काटा

By

Published : Sep 16, 2021, 10:01 PM IST

Dog Bites 33 People In Aurangabad
Dog Bites 33 People In Aurangabad ()

बिहार के औरंगाबाद में एक पागल कुत्ते ने 33 लोगों को काटकर घायल कर दिया. सभी को आनन-फानन में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद ( Aurangabad ) जिले के गोह बाजार में एक पागल कुत्ते के आंतक से गोह बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. या यूं कहे कि दहशत से कुछ ही पल में बाजार में सन्नाटा पसर गया. काफी देर तक कई दुकानों के शटर भी बंद रहे. 33 लोगों को उस कुत्ते ने काटकर ( Dog Bites 33 Peoples) घायल कर दिया. आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के अनुसार, एक पागल कुत्ता अचानक भौंकते हुए बाजार में दाखिल हो गया और चार से पांच लोगों को काट लिया. इसके बाद कुछ लोग उसे खदेड़ने लगे, लेकिन वह भागने के बजाय उनलोगों पर ही टूट पड़ा. इसके बाद लोग भागते गये और कुत्ता दौड़ा-दौड़ाकर काटता गया. एक-एक कर 33 लोग घायल हो गये.

ये भी पढ़ें-बड़ा खुलासा: ईमानदारी से काली कमाई करता था ये IPS, सैलेरी अकाउंट से कभी नहीं निकाला कैश!

इसमें 10 वर्ष के बच्चे के साथ-साथ युवती, युवक व बूढ़े भी शामिल है. कुत्ते के हमले में गोह के राजू कुमार, तनु कुमार, राम प्रवेश दास, जगदीश दास, रामनिवास, कोसडीहरा गांव के संजीत कुमार, सलेमपुर के रेणु कुमारी, पुंदौल के सविता कुंवर आदि शामिल हैं.

सबसे बड़ी बात यह है कि घायल जब एंटी रैबीज सूई लेने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वहां भी अफरा-तफरी का माहौल दिखा. डॉक्टर से लेकर कर्मचारी तक असमंजस में पड़ गये कि इतने लोगों का एक साथ कैसे इलाज होगा. हालांकि घायलों का इलाज तत्परता के साथ किया गया.

ये भी पढ़ें- OMG: बिहार के दो बच्चों के अकाउंट में आ गए 960 करोड़, सब दौड़े अपना खाता चेक करने

औरंगाबाद जिले के गोह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार राजा ने बताया कि गोह सहित आसपास गांव के 33 लोगो को पागल कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया था, जिन्हें फार्मासिष्ट कमलेश शर्मा और शशि कुमार द्वारा एंटी रैबीज का इंजेक्शन दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details