बिहार

bihar

औरंगाबाद: कारोबारी से 19 लाख की लूट मामले में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : May 17, 2020, 7:26 PM IST

Updated : May 19, 2020, 8:02 PM IST

गिरफ्तार अपराधी में एक 50 हजार का इनामी भी शामिल है, पुलिस के मुताबिक ये सैकड़ों मामलों में शामिल रहा है.

aurangabad
fgfgfgf

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर थाना इलाके के एक कारोबारी से 19 लाख के लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मुख्य सरगना अजीत कुमार उर्फ अजीत यादव सहित दो अपराधियों को पटना एसटीएफ और दाउदनगर पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.

अजीत यादव 50 हजार का इनामी अपराधी है. वहीं छापमेारी के दौरान दो अपराधी फरार हो गए लेकिन कई हथियार बरामद हुए हैं. गौरतलब है कि गुप्त सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ और दाउदनगर पुलिस ने छापेमारी की.

देखें रिपोर्ट

जिले के एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि कुछ दिन पहले एक कारोबारी से 19 लाख की लूट के बाद गोली मार दी गई थी. उसी कांड में गुप्त सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ एवं दाउदनगर पुलिस संयुक्त छापेमारी कर पचास हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसमें अजीत यादव और उसका सहयोगी रामदास चौधरी शामिल हैं. ये विभिन्न जिलों में दौ दर्जन से अधिक मामले में आरोपी है. छापामारी दल में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

बरामद लूट का सामान
  • बरामद सामान
    7.65 एम .एम. का तीन पिस्टल
    315 बोर का एक राइफल
    7.65 एम .एम. का 13 जिंदा कारतूस
    315 बोर का 30 गोली एवं चार खोखा
    एक मैगजीन एवं विंडोलिया
Last Updated : May 19, 2020, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details