बिहार

bihar

ग्राहक सेवा केंद्र से लूट मामले में दो अपराधी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार

By

Published : Jan 23, 2021, 7:47 AM IST

भोजपुर पुलिस दो फरार वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल हुई है. गिरफ्तार किये गए अपराधी के पास से 30 हजार रुपया, साथ में एक कट्टा, दो कारतूस और एक खोखा के साथ लूट में इस्तेमाल हुई बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है.

bhojpur
दो अपराधी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

भोजपुर:ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूटपाट के मामले में दो फरार अपराधी को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला कोइलवर थाना क्षेत्र का है. कोइलवर थाना की पुलिस दो फरार वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल हुई है.

ये भी पढ़ें..पटनाः छह अपराधी देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार, नक्सली लिंक होने का संदेह

हथियार और कारतूस बरामद
दोनों गिरफ्तार अपराधियों के पास से लगभग 30 हजार रुपए, साथ में एक कट्टा, दो कारतूस और एक खोखा के साथ लूट में इस्तेमाल हुई बाइक भी पुलिस ने जप्त किया है. पिछले 18 जनवरी को गांधी टोला से एक ग्राहक सेवा केंद्र से करीब एक लाख रुपये हथियार के बल पर लूट लिए गए थे.

ये भी पढ़ें..सिवान: जांच अभियान के दौरान 3 अपराधी गिरफ्तार, 1 देसी कट्टा और कारतूस बरामद

दोनों अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास
पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी भोजपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा दी गई. पकड़े गए अपराधी बड़हरा थाना क्षेत्र के मनी छपरा निवासी भीम यादव एवं कोईलवर थाना क्षेत्र के श्री पालपुर निवासी संटू कुमार है, दोनों अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. कई मामलों में पुलिस को इनकी तलाश थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details