बिहार

bihar

LIVE VIDEO: चोरी के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई, गमछे से बांधकर सड़क पर घसीटा

By

Published : Aug 17, 2021, 2:02 PM IST

bhojpur theft case video
bhojpur theft case video

बिहार के भोजपुर(Bhojpur) में भीड़ ने एक युवक के साथ ऐसा सलूक किया, जिसके जख्मों के निशान अब शायद ही कभी उसकी यादों से मिट पाएं. युवक पर बाल्टी चोरी का आरोप लगा. बाजार में मौजूद समाज के ठेकेदारों ने उसे पुलिस के हवाले करने के बजाय खुद ही सजा सुनाने का फैसला किया. फिर क्या था, वे बेरहमी से उसे पीटने लगे.

भोजपुर: बिहार के भोजपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. नवादा थाना क्षेत्र (Nawada Police Station) के करमन टोला रोड की यह घटना है जहां बाल्टी चोरी किए जाने का आरोप लगाकर एक युवक के साथ लोगों ने जमकर मारपीट की. सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है.

यह भी पढ़ें-Live Video: मोबाइल चोर की फिल्मी स्टाइल में जमकर धुनाई, हीरो का 'एक्शन' भी पड़ जाए फीका

भोजपुर के आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला रोड में महज बाल्टी चोरी किए जाने का आरोप लगाकर एक संदिग्ध की गमछे से बांधकर बेरहमी से पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है. इस दौरान भीड़ तमाशबीन बनी रही.

देखें वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में युवक के साथ मारपीट की जा रही है, गाली-गलौज की जा रही है, वह भीड़ से रहम की गुहार लगा रहा है लेकिन भीड़ तो मानो सड़क पर ही इंसाफ करने का मन बनाए बैठी है.

एक क्रॉकरी दुकान से प्लास्टिक की बाल्टी युवक चुराने की कोशिश कर रहा था. उसी दौरान कुछ लोगों की नजर पड़ी और युवक को धर दबोचा गया. यहां तक तो ठीक है लेकिन उसके बाद जो किया गया उसे कहीं से सही नहीं ठहराया जा सकता.

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को देना तक जरूरी नहीं समझा. और खुद कानून हाथ में लेकर इंसाफ करने लगे. युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जब युवक के साथ मारपीट किया जा रहा था तो आस-पास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लेकिन किसी ने भी उसे बचाया नहीं उल्टे घटना का वीडियो बनाने में लोग व्यस्त दिखे.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो सोमवार का है. जहां शहर के करमन टोला रोड स्थित एक क्रॉकरी दुकान से प्लास्टिक की बाल्टी चुराए जाने का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने एक संदिग्ध युवक को धर दबोचा.

इसके बाद गमछे से बांधकर सरेआम सड़क किनारे युवक की पिटाई शुरू कर दी गई. जिससे भीड़ जमा हो गई. पिटाई कर रहे लोग संदिग्ध पर चोरी किए जाने का आरोप लगा रहे थे. आपको बतातें चलें कि कार्रवाई के बावजूद लोग खुद कानून को अपने हाथ में लेने से बाज नहीं आ रहे है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें-LIVE VIDEO: पूजा करने मंदिर गई थी महिला, पुजारी ने बाल पकड़कर कर दी पिटाई

यह भी पढ़ें-LIVE VIDEO: एक... दो.. तीन... 28 सेकेंड में 32 वार, साधु को मारते रहे ग्रामीण... देखती रही पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details