बिहार

bihar

भोजपुरः सुरक्षा गार्ड की बहाली में युवाओं की भीड़, सैकड़ों बेरोजगारों ने लिया भाग

By

Published : Nov 17, 2019, 8:53 PM IST

इस विशेष भर्ती में युवकों से योग्यता के अनुसार सौ अंक की लिखित परीक्षा ली गयी. जिसमें 229 अभ्यर्थी सफल हुए. सभी अभ्यर्थियों को कोइलवर के बहियारा स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है.

बहाली में जुटे अभ्यर्थी

भोजपुरः जिले में एसआईएस बहियारा ट्रेनिंग सेंटर की तरफ से कोईलवर थाना परिसर में सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर पद के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाया गया. जिसमें लगभग 4 सौ बेरोजगार युवकों ने भाग लिया.

विशेष भर्ती अभियान
इस विशेष भर्ती में युवकों से योग्यता के अनुसार सौ अंक की लिखित परीक्षा ली गयी. जिसमें 229 अभ्यर्थी सफल हुए. सभी अभ्यर्थियों को कोइलवर के बहियारा स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है. इसकी जानकारी एसआईएस बहियारा प्रशिक्षण केंद्र के लक्ष्मी नारायण ने दी.

सुरक्षा गार्ड की बहाली में जुटे अभ्यर्थी

बहाली की अंतिम तारीख 17 नवंबर
वहीं, उन्होंने ये भी बताया कि सोमवार को चांदी थाना परिसर में गार्ड और सुपरवाइजर की बहाली आयोजित की जाएगी. एसआईएस की बहाली प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू की गई थी. जो सोमवार को खत्म हो जाएगी. इस दौरान जिले के 29 थाना परिसर में अलग-अलग परीक्षा ली गई है. जिसकी बहाली की अंतिम तिथि 17 नवंबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details