बिहार

bihar

भोजपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों ने काटा बवाल

By

Published : Oct 23, 2019, 7:55 AM IST

घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जुट गई. वहीं स्थानीय लोगों का आक्रोश भी फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतर कर जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

लोगों ने काटा बवाल

भोजपुरः जिले में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़ कर बोल रहा है. आरा नगर थाना क्षेत्र के रौजा मुहल्ले में अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद लोगों में आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हुए जमकर नारे लगाए.

अपराधियों ने युवक को मारी गोली
बताया जाता है कि मृतक जब अपने घर जा रहा था, तभी बाइक सवार अपराधियों ने युवक को पीछे से गोली मारकर फरार हो गए. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिवार में सन्नाटा छा गया और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक कंम्प्यूटर मैकेनिक का काम करता था.

भोजपुर में युवक की गोली मारकर हत्या

आक्रोशित लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों का आक्रोश भी फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतर कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जिला प्रशासन मुर्दाबाद, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details