बिहार

bihar

Bhojpur Crime: पंचायत समिति सदस्य की गोली मारकर हत्या, शराब पार्टी में हुई फायरिंग

By

Published : Apr 29, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Apr 29, 2023, 10:38 AM IST

बिहार के भोजपुर में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यहां एक पंचायत समिति सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

पंचायत समिति सदस्य की गोली मारकर हत्या
पंचायत समिति सदस्य की गोली मारकर हत्या

पंचायत समिति सदस्य की गोली मारकर हत्या

भोजपुरः बिहार के भोजपुर में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. आए दिन किसी ना किसी को गोलियों का निशाना बनाया जा रहा है. एक बार फिर हत्या की घटनासामने आई है. जहां उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य की गोली मारकर हत्या की गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई. हत्या का आरोप कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बुटन चौधरी और उसके गुर्गों पर लगाया जा रहा है, जो घटना के बाद से ही फरार बताए जा रहे हैं. वहीं भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने हत्या की पुष्टि कर दी है.

ये भी पढ़ेंःBhojpur Crime: जेल से बेल पर घर आए शख्स की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या

शराब पार्टी के दौरान मारी गई गोलीःबताया जाता है कि बेलाउर पूर्वी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दीपक साव कुछ लोगों के साथ शराब पार्टी कर रहे थे, उसी में किसी बात को लेकर आपस मे झगड़ा हुआ और मौके पर ही गोली मार दी गई. जानकारी के मुताबिक मौके पर 5-6 की संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया. दीपक साव को सिर में गोली मारी गई है. वो बेलाउर गांव निवासी नंद कुमार साह उर्फ ढोढा के पुत्र थे. भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने वाट्सएप्प ग्रुप में जानकारी देते हुए लिखा है कि''उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में पंचायत समिति सदस्य को गोली मार दी गई है, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी है.''

जान से मारने की दी गई थी धमकी: मृतक के बेटे आयुष कुमार ने बताया कि उसके पिता जो बेलाउर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य हैं, उन्हें चुनाव जीतने के बाद से ही बेलाउर पंचायत के वर्तमान मुखिया के परिवार के सदस्य और जिले के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बुटन चौधरी द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. करीब 6 महीने पहले भी बुटन चौधरी के एक गुर्गे के द्वारा उन पर जानलेवा हमला करवाया गया था. जिसको लेकर मेरे पिता जी ने स्थानीय थाने में सनहा दर्ज करवाया था और आत्मसुरक्षा के लिए जिला प्रशासन के पास आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन भी दिया था. इसी बीच आज बुटन चौधरी और करीब 6 की संख्या में हथियार से लैस बदमाशों ने पहले शराब पार्टी किया और फिर मेरे पिता जी को घर से बुलावा कर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.

"मेरे पति से किसी का कोई विवाद नहीं था, लेकिन जब से वो चुनाव जीते तब से बुटन चौधरी और उनके लोगों द्वारा उनके किए जा रहे विकास कार्य को देख कर लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. आज शाम उन्हें घर से बुलवाकर बुटन चौधरी और करीब 6 की संख्या में हथियार से लैस बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी"- मीना देवी, मृतक की पत्नी

घटनास्थल पर कैंप कर रही पुलिसः वहीं, मौके पर एएसपी और कई थानों की टीम कैम्प कर रही है. सूत्रों की माने तो बेलाउर में वर्षो से दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष चला आ रहा है. अंदेशा है कि हो दोनों गुट के झगड़े में ही पंचायत समिति सदस्य की हत्या हुई हो. पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि भोजपुर में पंचायत चुनाव के बाद पंचायत प्रतिनिधि अपराधियों के निशाने पर हैं.

Last Updated : Apr 29, 2023, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details