बिहार

bihar

Bhojpur News: डांसर पर पिस्टल तानकर दिखा रहा था रुआब, पड़ गए लेने के देने, SP तक पहुंचा VIDEO

By

Published : May 8, 2023, 7:32 PM IST

शादी समारोह में हथियार की नुमाइश करना एक ट्रेंड बन गया है. भोजपुर में तमंचे लेकर रात भर शादी समारोह में युवक डांसर के साथ डांस किया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है. वायरल वीडियो आरा के नथमलपुर गांव का है. पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुर में शादी समारोह में बंदूक की नोक पर डांस
भोजपुर में शादी समारोह में बंदूक की नोक पर डांस

भोजपुर: शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो चुका है. बिहार के आरा में तमंचे पर डिस्को (Dance With Weapons In Bhojpur) करने का मामला सामने आया है. जहां शादी समारोह में गाना पर युवक तमंचा लहरा कर डांसकर रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक डांसर के साथ डांस कर रहा है तो दूसरा युवक स्टेज पर फायरिंग कर रहा है. वायरल वीडियो कृष्णागढ़ ओपी के नथमलपुर गांव का है.

ये भी पढ़ें: भोजपुर में ठुमके पर कोरोना, हथियार ले कर बार बालाओं के साथ जमकर झूमे लोग

"मेरे संज्ञान में आया है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर नर्तकी के साथ डांस कर रहा है. इसकी जांच करा लें रहे है और जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी."-प्रमोद कुमार, एसपी, भोजपुर

पिस्टल लेकर नर्तकी के साथ कर रहा डांस:शादी समारोह में तमंचे के साथ डांस का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने कहा वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर नर्तकी के साथ डांस कर रहा है. भोजपुरी गाना पर नर्तकी के साथ डांस करते हुए युवक हथियार प्रदर्शन कर रहा है. उतने में दूसरा युवक भी हथियार ले कर आता है और हवाई फायरिंग करता है.

नथमलपुर गांव शादी समोराह का वीडियो:हथियार प्रदर्शन व फायरिंग का वीडियो कृष्णागढ़ ओपी के नथमलपुर गांव में एक शादी समोराह का है. 6 मई को नथमलपुर में शादी समोराह था. उसी दिन का ये वीडियो बताया जा रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं कर रहा है. इस वीडियो पर आम लोग तरह-तरह की टिप्पणी भी कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details