बिहार

bihar

आज कोईलवर पुल पर नहीं होगा निर्माण कार्य, सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां

By

Published : Feb 26, 2020, 8:31 AM IST

जिला प्रशासन ने 26 फरवरी से 24 मई तक पुल निर्माण करने की बात कही थी. लेकिन ब्लॉक नहीं मिलने के कारण बुधवार को होने वाला निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा.

bhojpur
bhojpur

भोजपुरः जिले के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले दानापुर रेल मंडल के कोईलवर पुल पर ब्लॉक नहीं मिलने के कारण बुधवार से होने वाला निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा. जिससे पुल के दोनों लेन से यातायात सुचारू ढंग से चालू रहेगा.

मालूम हो कि जिला प्रशासन ने 26 फरवरी से 24 मई तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को मरम्मत का कार्य होने की बात कही थी. लेकिन रेलवे की ओर से ब्लॉक नहीं दिए जाने के कारण 26 फरवरी को मरम्मत का कार्य नहीं होगा. जिसकी जानकारी पुल निर्माण कार्य कर रहे कंपनी के सुपरवाइजर ने दी.

देखें पूरी रिपोर्ट

नहीं होगा पुल का निर्माण कार्य
इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला परिवहन अधिकारी, अनुमंडल अधिकारी, अनुमंडल पुलिस अधिकारी और सदर को आपस में समन्वय स्थापित कर यातायात प्रभारी और कोईलवर थानाध्यक्ष के सहयोग से यातायात की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिया था. लेकिन रेलवे की ओर से ब्लॉक नहीं दिए जाने के कारण बुधवार 26 फरवरी को मरम्मती कार्य नहीं होगा.

डाउन रेल लाइन पर ट्रेन की स्पीड 30 किलोमीटर
वहीं, निर्माण कार्य कर रहे कंपनी के सुपरवाइजर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि डाउन रेल लाइन पर ट्रेन की स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटा होना चाहिए, तभी मरम्मती कार्य शुरू हो पायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details