बिहार

bihar

Murder In Bhojpur : दुकान में घुसकर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jul 19, 2022, 3:38 PM IST

BHJP

भोजपुर में व्यवसायी की हत्या हुई है. अपराधियों ने दुकान में घुसकर उसके सिर में गोली मार दी. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुर : बिहार के आरा में अपराधियों का तांडव लगातार जारी (Crime In Bhojpur) है. आज एक बार फिर अपराधियों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर (Murder In Bhojpur) दी. घटना नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मुहल्ले के गली नंबर 1 की है. अपराधियों की संख्या 3 बताई जा रही है, जिन्होंने दिनदहाड़े मां वैष्णवी इलेक्ट्रॉनिक नामक दुकान में घुसकर घटना को अंजाम दिया और हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

ये भी पढ़ें - पैसे के विवाद में दबंगों ने किशोर को मारी गोली, मां को गाड़ी से टक्कर मारकर पहले किया था जख्मी

घर में ही दुकान चलाता था मृतक : गोलियों की आवाज सुनकर घरवाले दौड़े और उसे जख्मी हालत में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक की शिनाख्त हरिशंकर प्रेमी के रूप में हुई है. हरिशंकर जगदेव नगर गली नंबर 1 का निवासी था. वह घर में ही दुकान भी चलाता (Businessman Murder In Bhojpur) था. दिनदहाड़े घटी इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

साढ़े 15 लाख को लेकर चल रहा था विवाद :घटना के पीछे पैसों का विवाद बताया जा रहा है. मृतक के घरवालों के मुताबिक उन्होंने दो साल पाहले बक्सर जिले के कोरानसराय थाना के कोपवा निवासी अभिषेक सिंह और सिमरी थाना के सिमरी गांव निवासी भरत राय को एक ट्रक खरीदने के लिए साढ़े 15 लाख रुपये दिए थे. पैसे देने के बाद दोनों ने ना तो उन्हें ट्रक दिया ना ही पैसे, जिसको लेकर मृतक का दोनों के साथ विवाद चल रहा था.

इसी मामले को लेकर मृतक ने आरा के नवादा थाने में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसमें अभिषेक कुमार सिंह को जेल की हवा खानी पड़ी थी. जेल से निकलने के बाद अभिषेक ने हरिशंकर से समझौता करते हुए ढाई लाख रुपये वापस लौटाये थे और बाकी पैसे जल्द ही देने की बात कही थी. लेकिन तबतक आज अपराधियों ने हरिशंकर की दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी.

सूचना पर जांच के लिए पहुंची पुलिस :इधर दिनदहाड़े घटी इस घटना की जानकारी मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष और आरा के मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस हत्या की इस संगीन वारदात को पैसों के लेनदेन से जोड़कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.

''इसमें पैसे के लेनदेन का मामला सामने आ रहा है. मामले की जांच की जा रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.''- विनोद कुमार सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर, आरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details