बिहार

bihar

Bhojpur News: .. तो धोखा दे गई पिस्टल, भोजपुर में बैक लूट की कोशिश नाकाम.. वारदात CCTV में कैद

By

Published : Apr 19, 2023, 3:10 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 4:08 PM IST

भोजपुर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूट की बड़ी वारदात असफल हो गई. सुरक्षा गार्ड की सतर्कता के कारण लूट की घटना असफल हो गई है. घटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

भोजपुर में बैंक लूट की कोशिश असफल
भोजपुर में बैंक लूट की कोशिश असफल

बैंक लूट की कोशिशि असफल

भोजपुर:बिहार के आरा में सुरक्षाकर्मियों की सजगता से बैंक लूट की बड़ी वारदात होने से बच गया. आरा के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी ग्रामीण बैंक शाखा में तीन हथियारबंद अपराधी बैंक में घुस कर लूटने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान बैंक के सुरक्षागार्ड ने अपनी सूझबूझ से अपराधियों को बिना बैंक लुटे ही भागने पर मजबूर कर दिया.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: गार्ड और पब्लिक की सजगता से बैंक में लूट का प्रयास असफल, एक बदमाश गिरफ्तार, 6 फरार

बैंक लूट की कोशिश असफल: शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी ग्रामीण बैंक में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जब तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाश बैंक में घुसे. अपराधियों ने पहले बैंक में मौजूद सभी लोगों को हथियार के बल पर किनारा किया. उसके बाद बैंक के अंदर तोड़-फोड़ करने लगे. कैशियर से हथियार के बल पर पैसे मांगने लगे. कैशियर पैसे देने से इंकार कर दिया. इतने में एक अपराधी डेस्क पर आगे लगे शीशे को हाथ से तोड़ता हुआ गोली चलाने का प्रयास किया. इसी दौरान उसकी गोली कट्टे में फंस गयी.

बैंक से भागे सभी अपराधी: अपराधियों का हथियार जैसे ही फंसा, वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने एक बदमाश को पकड़ने के लिए दौड़ा. इतने में सभी बैंक लुटेरे बिना पैसे लिए ही भाग निकले. ये पूरी वारदात बैंक में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, मौके पर शाहपुर थाना समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गई है और बैंक लूटने का प्रयास करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: घटना के बाद भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने रिलीज जारी करते हुए बताया है कि शाहपुर के ग्रामीण बैंक में तीन की संख्या में बदमाश घटना को अंजाम देने आए थे. लेकिन सुरक्षाकर्मी के तत्परता से घटना अंजाम दिए बिना ही सभी भाग गए. इस सम्बन्ध में डीआईओ की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चारों तरफ छापेमारी में जुट गई है.

Last Updated : Apr 19, 2023, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details