बिहार

bihar

Bhagalpur Murder: घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, कुछ दिन पूर्व दी गई थी धमकी

By

Published : Feb 27, 2023, 9:51 PM IST

बिहार के भागलपुर में हत्या का मामला सामने आया है. एक युवक की सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी छानबीन में जुट गए हैं. दूसरी ओर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों के अनुसार युवक को गोली मारने की धमकी दी गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Murder In Bhagalpur) कर दी गई. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना जिले के ताजा मामला ललमटिया ओपी अंतर्गत पासी टोला का है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान पिपरपांती निवासी शंकर शाह के 30 वर्षीय पुत्र विकास शाह के रूप में हुई है. मामले को लेकर मृतक के चचेरे भाई का कहना है कि पास के ही राजकुमार चौधरी ने विकास शाह को सोए अवस्था घर में घूसकर गोली मार दी.

यह भी पढ़ेंःAuraiya में तेहरवीं कार्यक्रम में गोली चलने से एक की मौत, भीड़ ने दौड़ाकर एक हत्यारोपी को मार डाला

किराना का दुकान चलाता था युवकः चचेरे भाई ने बताया कि विकास शाह घर में सोए हुए था. इतने में राजकुमार चौधरी आया और उसके सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पीड़ित परिजनों ने कहा कि मृतक विकास की शादी पासी टोला निवासी पूनम देवी के साथ हुई थी. वह शादी के पश्चात ससुराल में रहकर किराना का दुकान चलाता था. मृतक के चार बच्चे हैं. विकास घर में कमाने वाला इकलौटा सदस्या था. परिजनों के मुताबिक उसका किसी से कोई विवाद नहीं था.

आरोपी की मां ने दी थी धमकीः परिजनों ने कहा कि राजकुमार चौधरी की मां ने बीते दिनों विकास को गोली मरवा देने की धमकी दी थी. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सदर डीएसपी अजय कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. विकास की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. सदर डीएसपी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं परिजनों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

"ललमटिया ओपी अंर्तगत पासी टोला में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा."- अजय कुमार चौधरी, सदर डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details