बिहार

bihar

'ऑरेंज' की स्पेलिंग ORIG, 50 भाग 2 क्या होगा.. नहीं बता पाए हेडमास्टर साहब

By

Published : Nov 18, 2022, 8:54 AM IST

Updated : Nov 18, 2022, 1:45 PM IST

भागलपुर के एक शिक्षक का गणित का सवाल हल करते वीडियो वायरल (Viral Video of Bhagalpur Teacher) हो रहा है. इसमें हेडमास्टर साहब 50 को दो से भाग देते हुए दिख रहे हैं. उनके जवाब को सुन सबको हैरानी होती है. पहली और दूसरी कक्षा के स्तर के प्रश्नों के जवाब भी प्रधानाध्यापक नहीं दे पा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

गणित हल करते भागलपुर के शिक्षक का वायरल वीडियो
गणित हल करते भागलपुर के शिक्षक का वायरल वीडियो

भागलपुरः नीतीश कुमार दावा करते हैं कि उन्होंने बिहार की तस्वीर बदली है, विकास की नई लकीर खींची है. लेकिन नीतिश के दावे, बिहार के स्कूलों में हवा हो जाते हैं. बिहार के भागलपुर के एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टरका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रिंसिपल साहब 50 को दो से भाग देते हुए दो का पहाड़ा तक बताने में अक्षम (Bhagalpur Teacher not able to tell table) दिख रहे हैं, लेकिन इस छोटे से सवाल को भी वह हल नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर के शिक्षक का अनोखा वीडियो वायरल, गाना गाकर बच्चों को बिहार की चौहद्दी समझाई

हेडमास्टर साहब नहीं लिख पाए अपने नाम की स्पेलिंग :दरअसल, यह मामला भागलपुर में नवगछिया के कोसी पार पंचायत खैरपुर कदवा के प्राथमिक विद्यालय का है. यहां बीडीओ निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने स्कूल की दीवार पर 'कार्यालय' लिखा हुआ गलत पाया. यह देखते ही बीडीओ वहां रुक गए और उन्होंने प्रिंसिपल से इस बात को लेकर पूछताछ शुरू की और प्रिंसिपल से कुछ साधारण से सवाल पूछना शुरू किया. फिर क्या था, प्रिंसिपल के ज्ञान की पोल खुल गई. पहली और दूसरी कक्षा के स्तर के प्रश्नों के जवाब भी प्रधानाध्यापक नहीं सके. शिक्षक से सवाल जवाब का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हेडमास्टर का नाम पवन कुमार है.

BDO के निरीक्षण में खुली प्रिंसिपल की पोल: दरअसल, नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन 16 नवंबर को खैरपुर कदवा का निरीक्षण करने पहुंचे थे. कृष्णन प्राथमिक विद्यालय चांय टोला खैरपुर कदवा पहुंचते ही जब उन्होंने विद्यालय के 'कार्यालय की जगह कार्यलल' लिखा हुआ है. यह देख उन्होंने तुरंत प्रिंसिपल पवन कुमार को बुलाया और उनसे इस बारे में पूछा. इसके बाद उन्होंने प्रिंसिपल से कुछ सवाल किया. प्रिंसिपल ने जिस तरह के जवाब दिए, उससे बीडीओ साहब को सारा माजरा समझ में आ गया.

50 भाग 2 क्या होगा हेडमास्टर नहीं पता : इससे बात शुरू हुआ बीडीओ गोपाल कृष्णन का प्रिंसिपल से सवाल जवाब का सिलसिला. उन्होंने प्रिंसिपल साहब को 50 को 2 से भाग देने के लिए कहा, लेकिन वह इसका भी उत्तर नहीं दे पाए. फिर 100 में चार से भाग देने के लिए कहा. इतने आसान सवाल के जवाब में भी हेडमास्टर साहब कॉपी कलम निकालकर हिसाब बनाने लगे. इसके बावजूद भी वह इसका सही जवाब नहीं दे पाए.

'ऑरेंज' की स्पेलिंग पूछी तो ORIG बताया :इसके बाद बीडीओ ने प्रिंसिपल से ऑरेंज की स्पेलिंग पूछी. इस पर गुरुजी ने ORIG जवाब दिया. बीडीओ की हैरानी तब ज्यादा बढ़ी जब उन्होंने गुरुजी को अपने नाम यानी पवन की अंग्रेजी में स्पेलिंग बताने को कहा. उन्होंने अपना नाम की स्पेलिंग PON बताया, जिसके बाद बीडीओ का माथा घूम गया. इसी दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Last Updated : Nov 18, 2022, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details