बिहार

bihar

भागलपुरः अपनी मांगों के लिए ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 16, 2020, 12:18 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 1:17 PM IST

माइनिंग डिपार्टमेंट की ओर से ट्रक चालकों से वसूले जा रहे जुर्माने को लेकर ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने एमपी अजय मंडल से मुलाकात की. साथ ही उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

भागलपुर
भागलपुर

भागलपुरः भागलपुर और नवगछिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने माइनिंग डिपार्टमेंट की ओर से ट्रक चालकों से वसूले जा रहे जुर्माने के विरोध किया. एसोसिएशन ने मांग की है कि इस तरह के जुर्माने पर रोक लगाई जाए. साथ ही सांसद अजय मंडल से मिलकर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

एसोसिएशन की मांग
एसोसिएशन के प्रवक्ता बबलू मंडल ने बताया कि माइनिंग चालान की वैधता महज 24 घंटे की होती है. सड़क खराब होने की वजह से 40 से 50 किमी की दूरी तय करने में ट्रक चालकों को 3 से 4 घंटे का समय लग जाता है. ऐसे में लंबी दूरी तय करनी होती है और तारीख बदल जाती है, फिर से चालान काट दिया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार से मांग है कि हमारी समस्यओं का निदान किया जाए.

पेश है रिपोर्ट

सांसद ने दिया आश्वासन
वहीं, सांसद अजय मंडल ने कहा कि है ट्रक एसोसिएशन के लोगों ने अपनी समस्या बताई है. हम इनकी मांगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचाएंगे. साथ ही सरकार को इस दिया में जल्द से जल्द सार्थक कदम उठाने को कहेंगे.

Last Updated : Mar 16, 2020, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details