बिहार

bihar

भागलपुर में 200 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनकर तैयार, जल्द होगा शुरू

By

Published : Jan 3, 2023, 11:12 PM IST

भागलपुर वासियों को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital in Bhagalpur) का तोहफा मिलने जा रहा है. आधुनिक उपकरणों से सुपर स्पेशियलिटी लैस होगा. जहां गंभीर बीमारियों का इलाज आसानी से हो सकेगा.

भागलपुर में 200 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनकर तैयार,  जल्द शुरू होने की है उम्मीद
भागलपुर में 200 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनकर तैयार, जल्द शुरू होने की है उम्मीद

200 करोड़ की लागत से बना सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

भागलपुर: नए साल में शहरवासियों को सेहत सुधारने से लेकर मनोरंजन तक की खास सुविधा मिलेगी. दरअसल 200 करोड़ की लागत से बरारी रोड में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया (Super specialty hospital ready in Bhagalpur) है. भवन का निर्माण त्रिवेणी कंट्रक्शन की ओर से किया गया है. पांच एकड़, यानी 17 हजार 684 वर्गफीट में 98 करोड़ रुपए की लागत से अस्पताल के भवन का निर्माण कराया गया है जो की अंतिम चरण में है. उपकरणों और अन्य संसाधनों की खरीद की भी प्रक्रिया चल रही है.

ये भी पढ़ें : Bihar Weather Update: अगले 3-4 दिनों तक ठंड से राहत के आसार नहीं, अधिकतम तापमान में गिरावट


सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का भवन तैयार:दरअसल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का भवन बनकर तैयार हो गया है. यह भवन सात फ्लोर का है. इसमें सुपर स्पेशियलिटी विभागों के अलावा एमआरआई, सीटी स्कैन एक्स-रे और अन्य उपकरणों के लिए कमरें बनाए गए हैं. यहां नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी, ट्रामा वार्ड, वरीय नागरिकों के लिए जेरिएट्रिक्स विभाग का निर्माण चल रहा है. विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मरीजों का इलाज करेगी.

विभागों मेंहोंगे आधुनिक उपकरण:सभी विभागों में आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे. ट्रॉमा वार्ड का निर्माण विशेष तरह से होगा, ताकि दुर्घटना में घायलों का इलाज तुरंत हो सके इसके साथ ही एमआरआई, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, पैथोलॉजिकल टेस्ट होगा. साथ ही एक फ्लौर पर एक बीमारी के इलाज के लिए ऑपरेशन थियेटर और इंडोर वार्ड होगा.


8 हाईटेक ऑपरेशन थियेटर की 24 घंटे लोगों को मिलेगी सुविधा:सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 40 अति दक्षता वाले बेड मरीजों के लिए लगाए जाएंगे. इसमें आठ हाइटेक ऑपरेशन थियेटर अलग-अलग ब्लॉक में होंगे. इसमें नेफ्रोलॉजी, कॉर्डियोलॉजी, कार्डियोथेरिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी, ट्रॉमा और इमरजेंसी मरीजों के लिए अलग से विभाग बनेंगे. यहां मरीजों के लिए 24 घंटे एमरजेंसी की सेवा होगी.



इन जिलों के मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी का मिलेगा लाभ:भागलपुर, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, बांका पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, झारखंड के गोड्डा, देवघर, साहेबगंज, दुमका और बंगाल के सिलीगुड़ी इलाके से सटा हिस्सा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर ही अभी निर्भर है. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू होने से उन जिलों के मरीजों को फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details