बिहार

bihar

भागलपुर: सुचारू बिजली आपूर्ति नहीं होने से फूटा लोगों का गुस्सा, किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 3, 2019, 9:35 PM IST

भागलपुर में बिजली आपूर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अर्णव कुमार ने बताया कि आजकल बिजली के बिना कोई काम नहीं होता है और यहां पर हमेशा लो वोल्टेज रहने की वजह से सारे काम बाधित हो गए हैं.

अनियमित बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन

भागलपुर:जिले में लगातार अनियमित बिजली आपूर्ति और लो वोल्टेज को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. मंगलवार को मुजाहिदपुर के बिजली विभाग कार्यालय के सामने स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान महिलाएं सड़क के बीचों बीच एक दूसरे का हाथ पकड़ कर खड़ी हो गई और यातायात व्यवस्था को ठप कर दिया.

भागलपुर में अनियमित बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर सड़क जाम कर घंटो किया प्रदर्शन

4 दिनों से बिजली है गायब
प्रदर्शन कर रहे अर्णव कुमार ने बताया कि आजकल बिजली के बिना कोई काम नहीं होता है. यहां पर हमेशा लो वोल्टेज की समस्या रहने की वजह से सारे काम बाधित हो गए हैं. पिछले 4 दिनों से बिजली नहीं है. जिसकी वजह से पानी की भीषण समस्या उत्पन्न हो गई है. ग्रामीण का आरोप है कि बिजली विभाग को फोन जब फोन लगाया गया तो, बिजली विभाग के अधिकारी ने हमसे गलत तरीके से बात की.

बिजली आपूर्ती से नाराज स्थानीय

'जल्द ही होगा समस्या का समाधान'
एसडीओ श्वनिम कुमार ने बताया कि ओवरलोड होने के वजह से ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गई है. ज्यादा लोड होने की वजह से फ्यूज उड़ जाता है. जल्द ही इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा. एसडीओ ने बताया भागलपुर के लिए करोड़ों रुपये का प्रोजेक्ट आया है. जिसमें जर्जर तार, नए ट्रांसफॉर्मर और पोल लगने हैं. यह काम होते ही बिजली की समस्या दूर हो जाएगी. करीब 1 घंटे जाम के बाद मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर की अगुवाई में बिजली विभाग के एसडीओ और प्रदर्शनकर्मी के बीच बैठक के बाद जाम को हटवाया गया.

बिजली आपूर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details