बिहार

bihar

पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी, बोला- मैं चारों बच्चों को पाल लूंगा, तुम जाओ

By

Published : Oct 15, 2022, 9:28 AM IST

Updated : Oct 15, 2022, 10:49 AM IST

भागलपुर में करवा चौथ पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को अनोखा तोहफा दिया है. उसने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. पति की इस 'दरियादिली' की इलाके में खूब चर्चा हो रही है.

पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी
पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में करवा चौथ(Karwa Chauth Gift) के दिन अनोखी शादी (Bhagalpur Love Story) देखने को मिली. यहां सुलतानगंज के गनगनिया में एक पति ने अपनी पत्नी को अनोखा तोहफा उसकी खुशी उसे लौटा दी. यह तोहफा था उसकी प्रेमी के साथ शादी की. दरअसल, करवा चौथ के दिन पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी और उसको अपने प्रेमी के साथ विदा कर दिया.पति ने कहा कि तुम खुश रहो, मैं चारो बच्चों को पाल लूंगा, तुम जाओ.

ये भी पढ़ें: Video: 3 बच्चे की मां को 2 बच्चे के बाप से हुआ प्यार, पति ने प्रेमी से भरवा दी मांग

पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी: बताया जा रहा है कि साल 2012 में भागलपुर जिले के सुलतानगंज के श्रवण कुमार की शादी बांका के फुल्लीडुमर में पूजा से हुई थी. उस समय पूजा की उम्र 16 साल थी. शादी के बाद वह अक्सर मायके आती रहती थी. इसी दौरान वह 26 वर्षीय छोटू के नजदीक आ गई. धीरे-धीरे उनका ये प्रेम इस कदर परवान चढ़ने लगा कि उसने तय कर लिया कि वह अपने चारों बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी.

पूजा ने पति श्रवण से करवा चौथ से पहले अपने अफेयर की बात बताई. उसने कहा कि वह छोटू से शादी करना चाहती है. जिस पर पति ने अपनी रजामंदी दे दी. श्रवण ने परिवार में बातकर सभी को इस शादी के लिए राजी कराया. गुरुवार को गांव में पंचायत बुलाई गई. इसमें सरपंच और मुखिया के सामने दोनों के शादी की स्टांप पेपर पर लिखा-पढ़ी कराई गई. पूजा ने इस शादी के बाद पूरे गांव वाले के सामने कबूला है कि उसे अपने पति से कोई जमीन-जायदाद नहीं चाहिए.

महिला को उसके पति से 4 बच्चे भी हैं. विदाई के समय पति ने पत्नी से कहा कि तुम जाओ और खुश रहना, मैं चारों बच्चों को पाल लूंगा. चारों बच्चे की उम्र महज 2 साल से 8 साल तक है.

Last Updated : Oct 15, 2022, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details