बिहार

bihar

Murder in Bhagalpur: खलिहान जा रहे किसान को बदमाशों ने पहले खदेड़ा, फिर सिर में मार दी गोली

By

Published : Apr 5, 2022, 6:12 PM IST

भागलपुर में हत्या की वारदात (Murder in Bhagalpur) से सनसनी फैल गई. बदमाशों ने गेहूं तैयार कराने खलिहान जा रहे किसान को खदेड़कर सिर में गोली मार दी. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Murder in Bhagalpur
Murder in Bhagalpur

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में किसान की गोली मारकर हत्या (Farmer shot dead in Bhagalpur) कर दी गई. मंगलवार की सुबह झंडापुर के रहने वाले 35 वर्षीय किसान रवीश कुमार को बदमाशों ने गोली मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. रवीश गेहूं की फसल तैयार करवाने बाइक से खलिहान जा रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने किसान को खदेड़कर पकड़ा और सिर में गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-खगड़िया में भूमि विवाद को लेकर किसान की गोली मारकर हत्या

मृतक के परिजन ने बताया कि''करीब 10 एकड़ में लगी गेहूं की फसल तैयार करवाने के लिए खलिहान जा रहे थे. वो मोटरसाइकिल पर आगे-आगे थे. जिसके बाद 5 आरोपियों ने उसको घेरकर गोली मार दी. आरोपी कौन थे ये हम नहीं जानते हैं. रवीश का किसी से कोई झगड़ा नहीं था. मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है. हम पुलिस प्रशासन से मदद चाहते हैं.''

वारदात के बाद इलाके में तनाव: घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, नदी थाना, बिहपुर और झंडापुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. रवीश कुमार को गोली मारे जाने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई. इस वजह काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गई. क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details