बिहार

bihar

Firing in Bhagalpur: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच फायरिंग, बच्चे को लगी गोली

By

Published : Mar 7, 2023, 2:14 PM IST

बिहार के भागलपुर में जमीन विवाद में गोलीबारी (Land Dispute in Bhagalpur) की घटना सामने आई है. इसमें एक बच्चे को गोली लगी है. जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में जमीन विवाद में गोलीबारी
भागलपुर में जमीन विवाद में गोलीबारी

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जमीन विवाद में फायरिंग (Firing in Land Dispute in Bhagalpur) से एक बच्चा घायल हो गया है. मामला जिला के अकबरनगर थाना क्षेत्र स्थित श्रीरामपुर गांव का है. जहां दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर बात गोलीबारी तक पहुंच गई. बच्चे को गोली लगने से घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही अकबरनगर थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.

पढ़ें-भागलपुर: जमीन विवाद में अपराधियों ने किसान को मारी गोली, इलाज जारी

बच्चे के हाथ में लगी गोली: अकबरनगर थाना क्षेत्र स्थित श्रीरामपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोली चली. जिस वक्त गोलीबारी हो रही थी उसी बीच गांव का एक छोटा बच्चा अपने घर से दुकान कुछ सामान लेने के लिए जा रहा था. जिसे फायरिंग के दौरान दाहिने हाथ में एक गोली लग गई. गोली लगने के बाद जब बच्चा जख्मी होकर वहीं गिर गया. परिजनों को सूचना मिली तो मौके पर से जख्मी साहिल कुमार को उठाकर रेफरल अस्पताल में भर्ती किया. हालांकि डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा एवं अस्पताल भागलपुर भेज दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: वहीं इस तरह की गोलीबारी की घटना की जानकारी अकबरनगर थानाध्यक्ष प्रिया रंजन कुमार को मिली. थानाध्यक्ष तुरंत दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर गोली लगे बच्चे की पहचान की. बच्चे की पहचान गौतम यादव के पुत्र साहिल कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के बीच पुराना जमीन विवाद है जिसको लेकर पहले दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई इसी क्रम में किसी एक पक्ष ने गोली चलाई. जिससे 1 बच्चा जो दुकान जा रहा था वह जख्मी हो गया. गोली उसके दाहिने हाथ में लगी है. फिलहाल उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल भेज दिया गया और मामले की छानबीन हो रही है, आवेदन के बाद जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details