बिहार

bihar

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की घोषणा- बहुरेंगे बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान के दिन

By

Published : Jul 12, 2021, 6:46 AM IST

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Minister Shahnawaz Hussain) ने दावा किया है कि राज्य सरकार बड़े उद्योगों के साथ ही उद्योगों पर भी समान रूप ध्यान दे रही है. दयनीय हालत में पड़े संस्थानों का कायाकल्प करने का भी प्रयास किया जा रहा है. रेशम और सिल्क उद्योग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

पटना: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Minister Shahnawaz Hussain) इन दिनों सूबे का दौरा कर रहे हैं. वे बिहार के विभिन्न जिलों में जाकर उद्योग विभाग से जुड़े वैसे संस्थानों एवं उद्योगों का निरीक्षण कर रहे हैं, जिनकी स्थिति दयनीय है. बिहार में भागलपुर के नाथ नगर स्थित बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान (Bihar Institute of Silk and Textiles) पहुंचे उद्योग मंत्री ने कहा कि जल्द ही इसे नया जीवन मिलेगा. यहां सिल्क टेक्नोलॉजी में बीटेक कोर्स की पढ़ाई भी शुरू होगी. ताकि छात्रों को एक बढ़िया कैरियर ऑप्शन मिल सके. इसके साथ ही प्रसिद्ध रेशम और सिल्क उद्योग को भी बढ़ावा मिल सके.

ये भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन ने उठाई बंदूक, कहा- इसे मरने नहीं दूंगा

मौके पर ही उन्होंने बिहार राज्य खादी बोर्ड (Bihar State Khadi Board) के सीईओ अशोक कुमार सिन्हा को इस संस्थान को लेकर एक बेहतर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया. जिससे इसकी कमियों को दूर किया जा सके. आपको बता दें कि यह संस्थान लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में फैला है. उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार में अब बड़े-बड़े उद्योग लग रहे हैं.

साथ ही उन्होंने दावा किया कि बड़े उद्योगों के साथ ही सरकार को छोटे कारोबारियों और बुनकरों की भी फिक्र है. सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि बिहार में बड़े उद्योग लगें, साथ ही छोटे कारोबारियों को भी अधिक से अधिक लाभ मिले. बुनकरों को उचित बाजार मिले ताकि उनके रोजगार के अवसर सृजित होते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details