बिहार

bihar

बेगूसराय की घटना को देखते हुए हाइ अलर्ट मोड पर भागलपुर पुलिस

By

Published : Sep 14, 2022, 9:13 PM IST

वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम

बेगूसराय की घटना को देखते हुए भागलपुर पुलिस हाइ अलर्ट मोड पर है. ये बातें जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम (Bhagalpur SSP Babu ram) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा. पढ़ें पूरी खबर.

भागलपुर:बिहार के बेगूसराय में साइको किलर (Psycho killer in Begusarai) ने मंगलवार को 11 लोगों को गोली मारे दिया था. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) के द्वारा सभी जिलों को अलर्ट किया गया है. वहीं भागलपुर जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि बेगूसराय की घटना के बाद जिले के सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय गोलीकांड पर बोले CM नीतीश- 'लगता है कोई साजिश हुई है'

थानों को 24 घंटे गश्ती के सख्त निर्देश:पुलिस गश्ती में किसी भी तरह की कोताही ना बरतें। वहीं घटना की सूचना होने पर त्वरित उस पर कार्यवाही करने का उन्होंने आदेश दिया है. वहीं कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है. वहीं अलर्ट को लेकर पूरे जिले मे पुख्ता तरीके से गस्ती करने के निर्देश दिए गए हैं.

पेशेवर अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी:एसएसपी ने शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए अपने सभी थाने के थानाध्यक्षों को सख्त चेतावनी दी है. वहीं, बिहार झारखंड के बॉर्डर पर विशेष रूप से चुस्त और मुस्तैद रहने की बात कही है. उन्होंने कहा कुछ दिन पहले भारी मात्रा में शराब बरामद हुए थे. उनके ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी, जिससे कई राज सामने आए हैं. उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.

"बेगूसराय में कल जो घटना हुई है. हमलोगों ने सभी थाना के गस्ती को अलर्ट किया है. कल पुलिस हेडक्वाटर्स से हुए समीक्षा बैठक में हमलोगों को इस बात के लिए जोर दिया गया था कि थाना के गश्ती को और सशक्त करना है. उसको अलर्ट करना है. पहले से निर्देश है कि जो भी गाड़ी को चेक करेंगे उसको उसमें नोट करेंगे. तमाम तरह के निर्देश दिए गये हैं. ताकि गश्ती के लोग अलर्ट रहें."-बाबू राम, एसएसपी, भागलपुर

ये भी पढ़ें- Begusarai Firing: 'बिहार में अब हर गुंडा राजा', संजय जायसवाल बोले- मृतक के परिवार को मिले 1 करोड़ मुआवजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details