बिहार

bihar

भागलपुर पुलिस ने अलग-अलग कांड में शामिल 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 4, 2020, 10:50 PM IST

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चार अपराधी हत्या और मारपीट के मामले में आरोपी हैं. वहीं, प्रेम सागर को मिठाई की दुकान पर बमबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

SSP ashish bharati
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसएसपी आशीष भारती

भागलपुर:जिले के तीन थाना क्षेत्र के अलग-अलग कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. भागलपुर के सीनियर एसपी आशीष भारती ने बताया कि बाथ थाना क्षेत्र के बिलारी गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद के दौरान मारपीट में विनोद यादव की हत्या कर दी गई थी. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. अभियुक्त शिवजी यादव उर्फ राजेश कुमार यादव और श्याम यादव को गिरफ्तार किया गया है.

आशीष भारती ने बताया कि दूसरा मामला मुजाहिदपुर थाना के अंतर्गत गनीचक मोहल्ले का है. लाठी और रॉड से मारकर जख्मी करने के आरोप में फरार अभियुक्त मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद शाहरुख खान और मोहम्मद शाहरुख को गिरफ्तार किया गया है.

तीसरा मामला इशकचक थाना क्षेत्र के लालूचक भट्ठा का है. उज्जवल मिष्ठान भंडार नामक दुकान में बमबारी की गई थी. इस मामले में आरोपी प्रेम सागर को गिरफ्तार किया गया. एसएसपी ने बताया कि बमबाजी का अवशेष भी पुलिस ने दुकान के पास से बरामद किया है.

"सभी गिरफ्तार अपराधियों को कोर्ट में पेशी कराकर जेल भेज दिया है. इन मामलों में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- आशीष भारती, एसएसपी, भागलपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details