बिहार

bihar

बेगूसराय में क्रूरताः छत से लटका कर युवक की घंटों हुई पिटाई, रहम की भीख मांगता रहा पीड़ित

By

Published : Apr 22, 2022, 4:44 PM IST

बेगूसराय में एक मामूली विवाद में छत से लटका कर एक युवक की बेहरमी से पिटाई कर दी गई. घंटों लोग उसे मारते रहे. किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो में दिख रहा है कि युवक चीख-चीखकर रहम की भीख मांग रहा है लेकिन लोग उसे मारते रहे. पढ़ें रिपोर्ट..

बेगूसराय में युवक की पिटाई
बेगूसराय में युवक की पिटाई

बेगूसरायः बेगूसराय में एक बार फिर दबंगों का कहर देखने को मिला है. एक युवक के हाथ पैर बांधकर कुछ लोगों ने जमकर पिटाई (Youth Brutally Beaten by His Neighbors in Begusarai) की. हाथ पैर बांध छत से लटका कर युवक की पिटाई की गई. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मखवा गोपालपुर गांव की बताई जा रही है. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया है. वीडियो में दिख रहा है कि युवक की पिटाई के वक्त कई लोग मौजूद थे. एक-एक कर कुछ लोग उसे छत से लटका कर पीट रहे थे.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में मोबाइल चोर को लोगों ने रंगे हाथ दबोचा, फिर पोल से बांधकर कर दी पिटाई

छत से लटका कर पीटाः वीडियो में दिख रहे युवक के साथ पिटाई के बारे में उनके भाई रामप्रीत महतो ने बताया कि जो मारपीट कर रहे हैं, वे लोग हमारे घर के बगल के लोग हैं. उससे हम लोगों को बुलाने के बारे में बाते कर रहे थे, जबरदस्ती कर रहे थे. पहले तो वे लोग हमारे घर में घुस आए और हमारे साथ मारपीट की. मैंने किसी तरह भाग कर जान बचाई. लेकिन मेरे भाई को उन लोगों ने पकड़ लिया. उन लोगों ने काफी देर तक उसकी पिटाई की.

रहम की भीख मांगता रहा युवकः वीडियो में दिख रहा है कि पिटाई के दौरान युवक चीख-चीख कर रहम की भीख मांग रहा है. भइया, भौजी कहते हुए सभी से छोड़ देने की बात कह रहा है, लेकिन लोग उसकी घंटों पिटाई करते रहे. लोगों ने बताया कि एक मामूली विवाद के बाद घटना काफी बढ़ गई. बुधवार शाम की यह घटना है. पीड़ित युवक के भाई रामप्रीत ने बताया कि लगभग दर्जनों लोगों ने आकर परिवार पर हमला कर दिया था. उसके तीन भाइयों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसने आरोप लगाया कि एक भाई को उठाकर वे लोग ले गए और हाथ पैर बांधकर उल्टा लटका दिया. क्रूरता की हदें पार करते हुए बेरहमी से पिटाई की. बाद में सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details