बिहार

bihar

बेगूसराय: आभूषण दुकान में ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से घर लौट रही थी महिला, रास्ते में बदमाशों ने मारी गोली

By

Published : Jun 12, 2022, 12:41 PM IST

बिहार के बेगूसराय में महिला की गोली मारकर हत्या (Murder of A Woman In Begusarai) कर दी गई. मामला जिले के आनंदपुर गांव का है. मायके में रहकर आभूषण दुकान में काम करने वाली महिला रात के करीब 10 बजे अपनी स्कूटी से घर जा रही थी, उसी समय बीच रास्ते में अपराधियों ने उसे गोली मार दी. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में महिला की गोली मारकर हत्या
बेगूसराय में महिला की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में महिला की गोली मारकर हत्या (Shot Dead In begusarai) हुई है. जिले के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने ऑफिस से लौटकर घर आ रही स्कूटी सवार महिला को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला आनंदपुर चौक के निकट की है. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:Murder in Begusarai: सोए अवस्था में मछुआरे की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या

आभूषण दुकान की कर्मचारी को मारी गोली: बता दें, लखीसराय जिला निवासी मिंटू सिंह की पत्नी नेहा कुमारी (27 वर्ष) शहर के बड़े स्वर्ण आभूषण दुकान में कर्मचारी के रूप में काम करती थी. नेहा कुमारी अपने मायके में ही रहकर आभूषण दुकान में काम करती थी. रात करीब 10 बजे वह बाजार से अपने घर स्कूटी से लौट रही थी. इसी बीच जब नेहा स्कूटी से पन्हास और आनंदपुर चौक के बीच पहुंची तो पहले से ही घात लगाये बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:पटना में लूट की बड़ी वारदात, विरोध करने पर चालक और खलासी को मारी गोली

पुलिस जांच में जुटी: थानाध्यक्ष ने कहा कि शव के पोस्टमार्टम के बाद नेहा की हत्या की जानकारी मिल सकेगी. मृतक महिला के परिवार वाले भी विवाद या दुश्मनी की बात से इंकार कर रहे हैं. मृतक महिला का पति दूसरे राज्य में रहकर काम करता है‌. पुलिस इस मामले में गहन जांच पड़ताल कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details