बिहार

bihar

बेगूसराय: ATM फ्रॉड करने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, 8 कट्टा और कई सामान बरामद

By

Published : Oct 16, 2019, 8:15 PM IST

बेगूसराय में पुलिस ने एटीएम फ्रॉड करने वाले 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार पांचों अपराधियों के खिलाफ बेगूसराय में 22 मामले और पूरे बिहार में 100 से भी अधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास चोरी के कई अन्य सामान के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.

एटीएम फ्रॉड गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एटीएम का क्लोनिंग कर लाखों रुपये की हेराफेरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के सदस्यों ने अब तक बिहार के 100 से भी अधिक लोगों को चूना लगाने का काम कर चुके हैं.

गिरफ्तार सभी अपराधी जमुई जिला के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, क्लोनिंग मशीन, स्कीमर मशीन, एटीएम कार्ड, बोलेरो गाड़ी, स्क्रू ड्राइवर, टेप, 17 हजार रुपये नकद और एटीएम खोलने वाली चाबी के साथ भारी मात्रा में देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद सामान

आरोपियों के खिलाफ 100 से अधिक मामले दर्ज
बता दें कि एटीएम फ्रॉड करने वाले 5 अपराधियों को बेगूसराय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पांचों अपराधियों के खिलाफ बेगूसराय में 22 मामले और पूरे बिहार में 100 से भी अधिक मामले दर्ज हैं. एटीएम मशीनों में फ्रॉड कर बड़ी आसानी से लोगों से ठगी करते थे. ये गिरोह उस एटीएम को अपना निशाना बनाते थे जहां गार्ड की तैनाती नहीं होती थी. साथ ही दो एटीएम वाले सेंटर के एक मशीन को खराब कर दूसरे मशीन में क्लोन लगाकर हेराफेरी करने का काम करते थे. बेगूसराय के सदर अनुमंडल और तेघरा अनुमंडल में यह गिरोह काफी सक्रिय था.

एटीएम फ्रॉड गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

जमुई पुलिस के सहयोग से हुई गिरफ्तारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी एक एटीएम के पास जमा हुए हैं. इसी सिलसिले में तेघरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से अपराधियों का पीछा किया. इसके बाद गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर दूसरे अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इन अपराधियों की गिरफ्तारी जमुई पुलिस के सहयोग से की गई. गिरफ्तार अपराधियों में दिलखुश कुमार, कुंदन कुमार, सतीश कुमार, विकास कुमार और चंदन कुमार शामिल हैं. सभी आरोपी जमुई जिले के रहने वाले हैं.

एसपी ने लोगों को दिए सुझाव
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि इन अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी के सभी मशीन सहित अन्य सामान बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि वो लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि जब भी वह एटीएम का यूज करें तो पासवर्ड डालते समय सावधानी बरतें. इसके अलावा किसी को भी पिन नंबर और अन्य दूसरी जानकारी उपलब्ध न कराएं. फिलहाल पुलिस बिहार में एटीएम में हुई प्लॉट के दूसरे मामलों में भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details