बिहार

bihar

बेगूसराय: कमरुद्दीनपुर में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या

By

Published : Apr 21, 2021, 8:21 PM IST

बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. हत्या किसने की और क्यों कि इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है.

परिजन
परिजन

बेगूसराय:सिंघौल थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर में एक बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना मिलने पर परिजन आक्रोशित हो गये और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की.

बुजुर्ग की हत्या
जानकारी के अनुसार कमरुद्दीनपुर निवासी वाल्मीकि रजक खाना खाने के बाद घर के बाहर सो रहे थे. तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि जब सुबह उन्हें जगाने गए तो मृत पड़े थे. परिजनों का आरोप है कि अज्ञात बदमाशों ने गले में फंदा डालकर उनकी हत्या की है.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में बिहार लौट रहे प्रवासी, कहा- यहां नहीं है रोजगार, फिर जाएंगे वापस

सूचना मिलने पर पहुंची सिंघौल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details