बिहार

bihar

जमीन विवाद में दबंगों ने परिवार को 4 घंटे तक बनाया बंधक, पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा

By

Published : Jun 3, 2021, 6:01 PM IST

बेगूसराय के चेरिया बरियापुर में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने एक परिवार को चार घंटों तक बंधक बनाए रखा. जानकरी देने के चार घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया.

दबंगों ने परिवार को बनाया बंधक
दबंगों ने परिवार को बनाया बंधक

बेगूसराय:बिहार में लॉकडाउन है पर बेगूसराय में अपराधी अनलॉक हैं. ताजा मामला चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र की है. जहां जमीन से जुड़े विवाद को लेकर बदमाशों ने चार घण्टों पर पूरे परिवार को बंधक बनाए रखा.

अपनों ने ही जमीनी विवाद में बनाया बंधक
पीड़ित श्रीपुर पंचायत के वार्ड 7 निवासी अजय सिंह को उनके पड़ोसियों ने हथियार के बल पर पूरे परिवार सहित घर को घेर कर रखा था. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- बिहार : हैवान पति ने पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाया, दो की मौत

थाना से 200 दूरी की घटना
दरअसल, घटना चेरिया बरियारपुर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर चेरिया बरियारपुर गांव में घटित हुई. पीड़ित के घटना की सूचना देने के बाद पुलिस 4 घंटे बाद मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में महिला की धारदार हथियार से हत्या

कहते हैं पुलिस अधिकारी
मंझौल के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जमीन विवादको लेकर पट्टीदार के परिवार को बंधक बनाया था. फिलहाल पीड़ित परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details