बिहार

bihar

अपराधियों ने सोये अवस्था में बुजुर्ग किसान को मारी गोली, मौत

By

Published : Dec 5, 2020, 12:49 PM IST

कामो दास के परिजनों ने बताया कि रात करीब 11 बजे गोली चलने की आवाज सुनकर लोग डेरा पर गए तो अपराधी कामो दास को गोली मारकर फरार हो चुके थे. परिजन आनन फानन में उसे इलाज के लिए बेगूसराय ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई.

begusarai
begusarai

बेगूसरायः जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मुसेचक गांव का है. यहां बेखौफ अपराधियों ने सोई अवस्था में एक बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

गोली मारकर हत्या
मृतक की पहचान 75 वर्षीय किसान कामो दास के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कामो दास अपने घर के कुछ दूर स्थित डेरा पर सोया हुआ था. तभी देर रात अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या

रास्ते में हुई मौत
कामो दास के परिजनों ने बताया कि रात करीब 11 बजे गोली चलने की आवाज सुनकर लोग डेरा पर गए तो अपराधी कामो दास को गोली मारकर फरार हो चुके थे. परिजन आनन फानन में उसे इलाज के लिए बेगूसराय ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. कामो दास के परिजनों ने किसी से भी कोई दुश्मनी या विवाद की बात से इंकार किया है. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details