बिहार

bihar

बेगूसराय में तीन दिनों से लापता महिला, गंडक नदी से शव हुआ बरामद

By

Published : Jun 30, 2022, 5:21 PM IST

बेगूसराय के सिकरहला बूढ़ी गंडक नदी में एक लापता महिला का शव बरामद (Dead Body In gandak river) किया गया है. महिला पिछले तीन दिनों से लापता थी. पुलिस को सूचना दी गई लेकिन तीन दिनों के बाद उस महिला का शव नदी से बरामद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

तीन दिनों से लापता महिला
तीन दिनों से लापता महिला

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में महिला का शवबरामद (Dead Body Of woman in gandak river at begusarai ) किया गया है. जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले एक महिला गंडक नदी में स्नान करने गई थी. उसके बाद लौटकर घर वापस नहीं आई थी. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. उसके बाद पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस ने छानबीन शुरु की. वहीं तीन दिन के बाद नदी से शव बरामद किया गया.

ये भी पढ़ेंःबिहार : मोतिहारी में यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल

मृतक महिला की शिनाख्त हुई: मृतक महिला की पहचान सिकरहुला वार्ड नंबर 15 निवासी राम सुंदरी देवी पति (रामदेव पासवान) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि 26 जून की सुबह सिकरहुला घाट के बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के लिए कहकर गई थी. उसके बाद से किसी को कोई जानकारी नहीं मिली, उसके बाद परिजनों ने स्थानीय गोताखोर की मदद से नदी में भी दिखवाया, लेकिन कुछ भी नहीं पता लग सका था.


यह भी पढ़ें- औरंगाबादः ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, 3 घायल, 2 की हालत गंभीर

महिला का शव बरामद किया गया:वहीं बूढ़ी गंडक नदी के पास में आज सुबह में शव को पानी की सतह पर देखा गया. जिसके बाद परिजनों ने लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला. वहीं शव मिलने की खबर मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. फिलहाल, बीरपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details