बिहार

bihar

बढ़ती महंगाई को लेकर महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- चुनाव खत्म होते ही दिखा मोदी सरकार का असली चेहरा

By

Published : Mar 25, 2022, 7:49 PM IST

महिला कांग्रेस का प्रदर्शन
महिला कांग्रेस का प्रदर्शन ()

बेगूसराय में महिला कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया. महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के समय महंगाई स्थिर रहती है, वहीं चुनाव खत्म होने के साथ ही महंगाई बढ़ जाती है. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर जमकर प्रदर्शन किया (Congress Protest On Rising Inflation In Begusarai). कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष अमिता भूषण के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने हाथों में सिलेंडर की तस्वीर और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम का पुतला भी जलाया.

ये भी पढ़ें-Diesel Price Hike: तेल के दाम बढ़ने से लोग परेशान, कहा- 'जल्द से जल्द महंगाई पर रोक लगाए सरकार'

बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन:महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस ने पीएम का पुतला दहन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जब तक पांच राज्यों में चुनाव था, तब तक पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई और चुनाव खत्म होते ही रोजाना दाम में बढ़ोतरी की जा रही है.

जनता को बरगला रही सरकार: कांग्रेस नेत्री ने कहा कि मोदी सरकार लोकलुभावन वादे चुनाव के समय करके लोगों को बरगलाती है और चुनाव खत्म होते ही महंगाई बढ़ जाती है. आम लोगों को बढ़ती महंगाई से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि रसोई गैस के दामों में महिलाओं को सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सब्सिडी खत्म कर दी गई है. आज सांकेतिक विरोध किया गया है, आगे भी लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details