बिहार

bihar

बेगूसराय लूटकांड में आरोपियों की फोटो पहचानें, मिलेगा 50 हजार का इनाम, 3 जवान सस्पेंड

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 11:17 AM IST

Updated : Dec 22, 2023, 12:40 PM IST

Begusarai Jewellery Shop Loot : बेगूसराय ज्वेलरी दुकान से बीते दिनों हुई करोड़ों की लूट मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान कर ली. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की मदद करने वालों के लिए इनाम घोषित किया है. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय ज्वेलरी दुकान में लूट में शामिल अपराधी
बेगूसराय ज्वेलरी दुकान में लूट में शामिल अपराधी

बेगूसराय:बेगूसराय में 21 दिसंबर को रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े रत्न मंदिर ज्वेलरी दुकान में लूटपाट के मामले में बेगूसराय पुलिस प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली है. इस मामले में पुलिस प्रशासन के द्वारा लुटेरों का फोटो जारी करते हुए लुटेरों की सूचना देने वाले को पचास हजार का इनाम घोषित किया है.

लुटेरों की सूचना के लिए जारी नंबर: इस मामले में जिला पुलिस ने अपराधियों की सूचना देने के लिए 9431800011, 9431800017 और 9065523018 नंबर जारी किया है. यह नंबर बेगूसराय के एसपी, सदर डीएसपी और रतनपुर सहायक थाना अध्यक्ष का है. एसपी ने सभी सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से देने का निर्देश दिया है, जिसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.

तीन टाइगर मोबाइल जवान निलंबित: वहीं इस मामले में बेगूसराय एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन टाइगर मोबाइल जवान को निलंबित कर दिया है. निलंबित किए गए टाइगर मोबाइल में रवि कुमार, राजू पासवान और अमरदीप कुमार शामिल हैं.

21 दिसंबर को ज्वेलरी दुकान में लूट:बताते चलें कि 21 दिसंबर को दिनदहाड़े अपराधियों ने रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र के रत्न मंदिर नामक ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में दुकान के मालिक के द्वारा तकरीबन एक करोड़ के जेवरात की लूट की बात बताई गई है. इस घटना में अपराधियों ने मनीष कुमार नामक एक कर्मी को भी गोली मारकर घायल कर दिया है, जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.

हथियार के बल पर की लूटपाट: इस घटना के बाद व्यवसाईयों में काफी आक्रोश देखा गया था. इस मामले में यह भी बताया गया था कि तकरीबन दो मोटरसाइकिल पर चार की संख्या में लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया था, जो दुकान में ग्राहक बन कर आये थे. बाद में जेवरात देखने के बाद उनलोगों के द्वारा हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. और फिर फायरिंग करते हुए सभी भाग गए थे.

मामले की जांच पड़ताल में पुलिस: घटना के बाद एसपी सहित कई थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की थी. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई है और उनकी सूचना देने पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया. घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है. बहरहाल बिहार के इस चर्चित लूट कांड ने पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.

पढ़ें:बेगूसराय: ज्वेलरी शॉप से 23 लाख के गहने की लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने की लूटपाट

बेगूसराय: दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

बेगूसराय के आभूषण दुकान से एक करोड़ की लूट, विरोध किया तो कर्मी को मार दी गोली

Last Updated : Dec 22, 2023, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details