बिहार

bihar

पत्नी से मामूली विवाद के बाद 5 बच्चों के पिता ने कर ली आत्महत्या

By

Published : Aug 30, 2022, 5:27 PM IST

बेगूसराय में पत्नी के साथ मामूली विवाद के बाद गुस्से में आकर पांच बच्चे के पिता ने आत्महत्या कर ली. युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या की है. घटना डंडारी थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत की है.

बेगूसराय :पत्नी से मामूली विवाद के बाद 5 बच्चों के पिता ने कर ली आत्महत्या
बेगूसराय :पत्नी से मामूली विवाद के बाद 5 बच्चों के पिता ने कर ली आत्महत्या

बेगूसराय : बेगूसराय जिले के डंडारी थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत में पांच बच्चों के पिता ने आत्महत्या (Father of 5 children suicide in Begusarai) कर ली. उसका नाम परमानंद सदा उर्फ पारो सदा (35 वर्ष) था. वह डंडारी थाना क्षेत्र के बलहा गांव का रहने वाला था. परिजनों ने बताया कि परमानंद सदा का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस बात को लेकर वो टेंशन में था कि बीती रात किसी बात को लेकर फिर पति- पत्नी में वाद विवाद (Suicide in Begusarai after dispute with wife) हुआ. इसी बात से नाराज होकर उसने घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशीकर ली.

ये भी पढ़ें:-दो बेटियों की हत्या करने के बाद पंखे के सहारे फांसी पर लटका शिक्षक

गमछे के सहारे फंदे से लटका मिला शव :परिजनों ने जब दरवाजा को तोड़कर देखा तो परमानंद सदा उर्फ पारो सदा गमछे के सहारे फंदे से लटका हुआ था. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है. इस घटना के बाद पूरे परिवार का रो- रो कर बुरा हाल है. वह 3 बेटों और दो बेटियों का पिता था.

मजदूरी कर परिवार का करता था भरण-पोषण :परमानंद मजदूरी कर पूरे परिवार को भरण-पोषण करता था. इस संबंध में स्थानीय चौकीदार रामजीवन महतो ने बताया कि थाना प्रभारी ने उन्हें इस बात की सूचना दी और बल्हा जाने को कहा. जब वह मौके पर पहुंचा तो थाना प्रभारी वहां मौजूद थे और परमानंद सदा का शव जमीन पर रखा हुआ था. उसके भाई सागर सदा ने बताया कि पति- पत्नी में विवाद में उसके भाई ने गमछे से लटक कर अपनी जान दे दी है.

ये भी पढ़ें:- बेगूसराय: आत्महत्या करने नदी में कूदा युवक, मछुआरों ने बचाई जान

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details