बिहार

bihar

बांकाः पिकअप वैन से टकरायी बाइक, हादसे में बाइक सवार की मौत

By

Published : May 12, 2021, 10:49 PM IST

बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र में बाइक और पिकअप की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सड़क दुर्घटना
सड़क दुर्घटना

बांकाः जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़हरा पावर ग्रिड के पास भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर पिकअप वैन और बाइक की टक्कर हो गयी. जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष एसडी प्रभाकर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बाइक के उड़े परखच्चे
स्थानीय लोगों के मुताबिक शाम को तेज बारिश और आंधी के बीच एक बाइक सवार दीपक पुनसिया की तरफ से आ रहा था. इस दौरान पावर ग्रिड के पास विपरीत दिशा से आ रही एक पिकअप वैन से वह सीधे जा टकराया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार काफी दूर गड्ढे में जा गिरा. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- रंजीत रंजन ने CM नीतीश को दी धमकी, कहा- अगर मेरे पति कोरोना पॉजिटिव हुए तो ठीक नहीं होगा

बाइक सवार की तलाशी के दौरान उसके पास से आधार कार्ड मिला. जिससे उसकी पहचान कृष्णाडीह निवासी दीपक कुमार सिंह के रूप में हुई. जिसे बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details