बिहार

bihar

बांका: बालू लदे दो ट्रैक्टर और दो मिनी हाइवा जब्त

By

Published : Mar 2, 2021, 10:57 PM IST

बांका जिले में बालू माफिया से सांठ गांठ के आरोप में कई थानाध्यक्ष पर गाज गिर चुकी है. लेकिन पुलिस के रवैये में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में एसपी ने खुद बालू लदे दो ट्रैक्टर और दो मिनी हाईवा को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया.

बांका
बांका

बांका:जिले के अमरपुर में बांका एसपी अरविंद कुमार ने अमरपुर थाना क्षेत्र के जैठौर पुल के समीप मादाचक गांव के पास दो ट्रैक्टर और दो मिनी हाइवा को बालू लोड कर ले जाते देखकर उसे रोकते हुए कागजात की मांग की. चालक द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाए जाने पर एसपी ने खुद उक्त वाहन को अमरपुर पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर तीन चालकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

ये भी पढ़ें-बांका: अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ छापेमारी, 7 बालू माफिया गिरफ्तार

वाहन चालकों में मचा हड़कम्प
बांका एसपी की सख्ती देख वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया. वहीं, पुलिस द्वारा भी बालू माफिया से मेलजोल अब समाप्त होता दिख रहा है. बता दें कि हाल ही में रजौन में पुलिस वाहन पर बालू माफिया द्वारा हमले में कुछ पुलिस के घायल होने के बाद पुलिस का बालू माफ़िया के खिलाफ रुख कड़ा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details