बिहार

bihar

Road Accident in Banka: मैजिक वाहन से कुचलकर ढाई साल की बच्ची की मौत, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 7:59 PM IST

बांका में सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने ढाई साल की बच्ची को कुचल दिया. हादसे में बच्ची की मौत हो गई. वहीं इस घटना से नाराज लोगों ने जमकर बवाल काटा. काफी देर तक सड़क को जाम रखा.

बांका में सड़क हादसा
बांका में सड़क हादसा

बांका:बिहार के बांका में मैजिक वाहन से कुचलकर बच्ची कीमौतहो गई. घटना जिले के धोरैया-पुनसिया मार्ग पर श्रीपाथर गांव के पास की है. बच्ची सड़क किनारे खड़ी थी, तभी पुनसिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने बच्ची को ठोकर मार दिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. मुआवजे और वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने सड़क पर बवाल काटा. जिस वजह से आवागमन प्रभावित हो गया.

ये भी पढ़ें: Banka Road Accident: बांका में गैस टैंकर और बाइक की टक्कर, बाइक सवार छात्र की मौत, पिता की स्थिति गंभीर

मैजिक वाहन से कुचलकर बच्ची की मौत: बताया जाता है कि श्रीपाथर गांव के पास सड़क किनारे खड़ी बच्ची दिव्यांशी कुमारी (ढाई वर्ष) की मौत मैजिक के ठोकर से हो गई. वह श्रीपाथर गांव निवासी बादल कुमार साह की पुत्री थी. बच्ची अपने घर के पास सड़क किनारे खड़ी थी. उसी दौरान तेज रफ्तार मैजिक चालक ने बच्ची को ठोकर मार दिया. सिर में चोट लगने से वह बहोश हो गई. परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को उठाकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

स्थानीय लोगों ने काटा बवाल:बच्ची की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम करते हुए आवगमन को ठप कर दिया. वहीं बांका जा रहे पूर्व एमएलसी और भाकपा नेता संजय कुमार सड़क जाम में एक घंटे तक फंसे रहे. उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए बच्ची के स्वजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए घटना की जानकारी अंचलाधिकारी बिरेंद्र कुमार को दी.

आश्वासन के बाद शांत हुए लोग:वहीं बच्ची के मौत की खबर सुनते ही धोरैया पुलिस एसआई विनय कांत पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को समझाकर सड़क जाम हटवाया. इस दौरान सीओ ने सरकार द्वारा दुर्घटना में हुई मौत पर आपदा मद से मिलने वाली सहायता राशि परिजन को देने का आश्वासन दिया.

"बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मैजिक वाहन को जब्त कर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- अशोक कुमार, थानाध्यक्ष, धोरेया थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details