बिहार

bihar

Banka Firing: बालू खनन को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, शौच करने गए किशोर के पेट में लगी गोली

By

Published : Mar 10, 2023, 7:37 PM IST

बिहार के बांका में गोलीबारी की घटना में एक किशोर जख्मी हो गया. बालू खनन को लेकर दो पक्षों में अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें नदी किनारे शौंच करने गए किशोर गोली की चपेट में आ गया. किशोर की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका इलाज भागलपुर में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

बांकाः बिहार के बांका में दो पक्षों के बीच गोलीबारी (Firing In Banka) हुई. इस गोलीबारी की घटना में एक किशोर जख्मी हो गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है. घटना जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के किसनपुर गांव के समीप अवस्थित चांदन नदी के पास की है. जहां बालू खनन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, इसी दौरान कई राउंड गोली चलाई गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जख्मी किशोर की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःNityanand Rai Murder Threat: नित्यानंद राय को हत्या की धमकी मामले में आर्यन सिंह गिरफ्तार

आए दिन होती है गोलीबारीः जख्मी की पहचान किसनपुर गांव के नंदलाल यादव का नाती राजवीर कुमार (13) के रूप में हुई है. घटनास्थल पर मौजुद प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. बताया कि आये दिन किसनपुर गांव के समीप अवस्थित चांदन नदी घाट से माफियाओं के द्वारा बालू उठाव को लेकर घटना को अंजाम दिया जा रहा है. अवैध घाटों पर वर्चस्व को लेकर माफियाओं के बीच गोलीबारी की घटना होती रहती है.

शौच करने गया किशोर जख्मीःगुरुवार की रात किसनपुर के बालू माफिया रजौन के भवानीपुर घाट से बालू उठाव कर रहे थे, जो भवानीपुर के माफियाओं को नागवार गुजरा. जिस कारण दो पक्षों के बीच गोलीबारी होने लगी. नदी किनारे शौच करने गये 13 वर्षीय बालक राजवीर सिंह के बायीं पेट में एक गोली लग गयी. जिसे अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से भागलपुर रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही रजौन थाने की पुलिस दो बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. माफियाओं ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक ट्रैक्टर को छुड़ाकर फरार हो गए

"घटना की सुचना मिलने पर किसनपुर घाट के समीप छापेमारी अभियान चलाया गया है, लेकिन ग्रामीण कुछ भी बताने से परहेज कर रहे थे. घटना को लेकर कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-विनोद कुमार, अमरपुर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details