बिहार

bihar

बांका में नहाने गए इंजीनियरिंग छात्र की नदी में डूबने से मौत

By

Published : Oct 9, 2022, 11:07 PM IST

बांका में इंजीनियरिंग छात्र की नदी में डूबने से मौत (Engineering Student Died Due to Drowning in Banka) हो गयी. वह नहाने के लिए नदी गया था. इसी दौरान गहरे पानी में चला गया और उसकी डूबकर मौत हो गयी. पढ़ें पूरी खबर...

बांका में इंजीनियरिंग छात्र की नदी में डूबने से मौत
बांका में इंजीनियरिंग छात्र की नदी में डूबने से मौत

बांका:बिहार के बांका में इंजीनियरिंग छात्र की मौत (Engineering student died in Banka) हो गयी. वह चांदन नदी में नहाने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में चल गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना मुख्यालय के विजयनगर की है. मृतक राजस्थान कोटा में इंजीनियरिंग कोचिंग क्लास में पढ़ाई करता था. घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा गया.

यह भी पढ़ें:गोपालगंज में तालाब में नहाने के दौरान दो चचेरे भाइयों की मौत, तीसरे ने तैरकर बचाई जान

मृतक कर रहा था इंजीनियरिंग की पढ़ाई: मृतक की पहचानशेखर झा उर्फ मुन्ना झा के पुत्र ऋषभ कुमार के रूप में हुई है. वह चांदन नदी की एकोरिया बियर के समीप नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गई. मृतक ऋषभ कुमार राजस्थान कोटा में इंजीनियरिंग कोचिंग क्लास में पढ़ाई करता था और दुर्गा पूजा के अवसर पर छुट्टी में घर आया हुआ था. इसी बीच रविवार 9 अक्टूबर को अपने कुछ मित्रों के साथ चांदन नदी में नहाने के लिए गया.

मौत के बाद गांव में मचा कोहराम: नहाने के क्रम में एकोरिया बियर के समीप बने गड्ढे के पानी में डूबने लगा. अन्य साथियों ने उसे बचाने का अथक प्रयास किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. मृतक की डूबने की खबर से हो हल्ला मचाने पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने बड़े ही जद्दोजहद से पानी से बाहर निकाला. तब तक ऋषभ की मौत हो चुकी थी. इधर, बांका पुलिस ने घटना की जानकारी पर मृत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details