बिहार

bihar

बांका में लोडेड देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 22, 2021, 7:32 PM IST

कुख्यात अपराधी चंदन सिंह उर्फ घोघी को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है. शंभूगंज थाने में तो मामला दर्ज था ही कोर्ट से भी लाल वारंट जारी किया गया था. युवक का आपराधिक इतिहास रहा है और वह बंगाल के आसनसोल में जेल भी जा चुका है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई जानकारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई जानकारी

बांकाः शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलनी कुसहा गांव में शराब के नशे में देसी कट्टा लेकर उत्पात मचा रहे एक कुख्यात अपराधी को ग्रामीणों ने दबोच लिया. उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद अपराधी को शंभूगंज थाने के हवाले कर दिया गया. कुख्यात अपराधी चंदन सिंह उर्फ घोघी अपने गांव में ही रहकर लोगों को डराने व धमकाने से लेकर रंगदारी तक वसूलने का काम करता था. इसको लेकर पुलिस को लगातार तीन महीने से शिकायत भी मिल रही थी.

शंभूगंज पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली. इसको लेकर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता अमरपुर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके आपराधिक इतिहास के बारे में बताया.

लोडेड देसी कट्टा के साथ किया गया है गिरफ्तार
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि चंदन सिंह उर्फ घोघी एक कुख्यात अपराधी है. अपराधी गुलनी कुसहा गांव का ही रहने वाला है. लोगों को धमका कर जबरन रंगदारी की मांग करता था. इसको लेकर लगातार तीन महीने से शिकायत मिल रही थी. इसके ऊपर शंभूगंज थाने में मारपीट और रंगदारी का मामला भी दर्ज था. पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. गुरुवार की देर रात शराब के नशे में इसे गिरफ्तार किया गया. इसके पास से लोडेड देसी कट्टा और एक बाइक भी बरामद की गई है.

कुछ दिन पहले गांव के ही राजकुमार सिंह से जबरन रंगदारी मांगते हुए बाइक छीन ली थी.

ये भी पढ़ें- जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के बहाने खुद को उनका राजनीतिक वारिस घोषित करने की होड़

आसनसोल में जेल जा चुका है गिरफ्तार अपराधी
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि कुख्यात अपराधी चंदन सिंह के विरुद्ध कोर्ट से भी लाल वारंट जारी किया गया था. इसका आपराधिक इतिहास तलाशा गया तो पाया गया कि बंगाल में भी अपराधी घटना को अंजाम दे चुका है. बंगाल के आसनसोल में एक मामले में यह जेल भी जा चुका है. गिरफ्तार अपराधी ने इसको स्वीकार भी किया है. हालांकि इसके अपराधिक इतिहास की पूर्ण जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. इसके आपराधिक इतिहास को गहराई से खंगालने के लिए बंगाल पुलिस से भी मदद ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details