बिहार

bihar

बांका में सब्जी खरीद कर घर लौट रहा था वृद्ध, ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2024, 7:49 PM IST

Road Accident In Banka: बांका में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा कि घर लौटने के दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

Road Accident In Banka
बांका में ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत

बांका: बिहार में सड़क हादसों के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. परिवहन नियम को अनदेखा करने का परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी ना किसी की मौत हो जा रही है. ताजा मामला बिहार के बांका जिले से सामने आ रहा है. जहां एक वृद्ध की सड़क हादसे में मौत हो गई.

ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत:मिली जानकारी के अनुसार, हादसा जिले के अमरपुर थाना अंतर्गत धरमपुर हाट के समीप हुआ. जहां सोमवार देर रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से वृद्ध जख्मी हो गए थे. लेकिन भागलपुर स्थित अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा कि मृतक जिले के धरमपुर गांव निवासी महेश यादव है.

पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा:घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच हड़कंप मच गया. वहीं, परिजन ने मंगलवार की सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी. अमरपुर पुलिस ने मंगलवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.

सब्जी खरीदकर घर लौट रहे थे:बताया जा रहा कि महेश यादव धरमपुर हाट से सब्जी खरीदकर वापस घर लौट रहे थे. इसी क्रम में वह सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. वहां से उन्हें रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, भागलपुर जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई.

"सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसके शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजन के बयान पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है." - बिनोद कुमार, अमरपुर इंस्पेक्टर, बांका

इसे भी पढ़े- बांका में गैस लदे बेकाबू ट्रक बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details