बिहार

bihar

झारखंड से बिहार आ रही 13 लाख की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, 48 कार्टन में भरी शीशी जब्त

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2023, 3:21 PM IST

Banned Cough Syrup Recovered In Banka: बांका में शुक्रवार देर रात पुलिस द्वारा 720 लीटर कफ सिरप बरामद किया. यह कार्रवाई जिले के बौसी पुलिस ने की. उन्होंने बताया कि इनकी कुल कीमत 13 लाख है, जिसे भागलपुर दुमका नेशनल हाईवे स्थित भलजोर चेक पोस्ट से पकड़ा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बांका: बिहार में प्रतिबंधित कफ सिरप की बढ़ती तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस द्वारा विभिन्न चेक पोस्ट पर सर्च अभियान चलाकर जांच की जा रही है. ताजा मामला बिहार के बांका जिले से सामने आया है. जहां जिले की बौसी पुलिस ने शुक्रवार देर रात्रि कार्रवाई करते हुए 13 लाख के प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त किया है. वहीं, वाहन चालक को भी धर दबोचा है.

भलजोर चेक पोस्ट पर किया जब्त: मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर-दुमका नेशनल हाईवे स्थित भलजोर चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा था. जहां एक मैक्सिमो वाहन में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप दवा को बरामद किया है.

20 लीटर कफ सिरप बरामद: वहीं, मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि उक्त वाहन से 48 कार्टनों में रखे 720 लीटर कफ सिरप को बरामद किया गया है, जो 100 एमएल की बोतलों में रखें गए थे. उक्त दवाओ की अनुमानित कीमत बोतलों के ऊपर लगे प्रिंट के आधार पर करीब 13 लाख बताई जा रही है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार गाड़ी चालक ने अपना नाम मो. गुलजार बताया है जो पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित शिवपुर का रहने वाला है.

उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज: इधर, सिरप जब्त करने के बाद थाना अध्यक्ष ने सारी जानकारी ड्रग इंस्पेक्टर को दी गई है. जानकारी है कि बिहार में शराबबंदी के बाद कुछ कफ सीरप एवं दवाओं को प्रतिबंधित कर दिया गया है. जिसके बाद से धरल्ले से इनकी तस्करी हो रही है. पुलिस उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.

"भलजोर चेक पोस्ट पर शराब तस्करी रोकने के लिए अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार एवं पंकज किशोर द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान झारखंड के दुमका से आ रही एक वाहन की जांच में प्रतिबंधित कफ सिरप मिला. वाहन के अंदर से 48 कार्टनों में रखे 720 लीटर कफ सिरप को बरामद किया गया है. वहीं वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है."- अरविंद कुमार राय, बौसी थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- Banka Crime : बांका में पकड़ी गई प्रतिबंधित कफ, नशे के लिए होता है इस्तेमाल, तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details