बिहार

bihar

नॉमिनेशन सेंटर पर प्रत्याशी की मौत.. उमस भरी गर्मी से कई बीमार.. कुव्यवस्था पर अरवल प्रशासन की सफाई

By

Published : Sep 27, 2021, 9:36 PM IST

बिहार के अरवल जिले में नामांकन के दौरान प्रशासनिक कुव्यवस्था के कारण उमस भरी गर्मी से शख्स की जमीन पर गिरकर मौत हो गई. अंचलाधिकारी ने कहा इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

अरवल में नामांकन के दौरान एक शख्स की मौत
अरवल में नामांकन के दौरान एक शख्स की मौत

अरवल: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर चौथे चरण का नॉमिनेशन चल रहा है. इसी कड़ी में अरवल (Arwal) जिले के कलेर प्रखंड में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के नमाकंन के दूसरे दिन एक हैरान करनेवाली खबर आयी है. सोमवार को सकरी खुर्द पंचायत के वार्ड संख्या तीन महरौली से नॉमिनेशन करने आए नरेश सिंह की नामाकंन केंद्र पर ही मौत हो गई. फिलहाल मौत का कारण उमस भरी गर्मी से बिगड़ी तबीयत को बताया जाता है.

इसे भी पढ़ें : पूर्णिया में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की तैयारी पूरी, 24 पंचायतों में 29 सितंबर को मतदान

वहीं उमस भरी गर्मी का आलम यह था की ग्राम पंचायत उसरी हरदिया वार्ड संख्या तीन से नामांकन करने पहुंची उर्मिला देवी भी बीमार हो गईं. जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर नामांकन केंद्र पर पहुंची रेशमी कुमारी तथा रिमझिम कुमारी समेत आधा दर्जन लोगों को बीमार हो जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि उन लोगों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

इस संबंध में बताया जाता है कि मृतक सकरी खुर्द पंचायत के वार्ड तीन महरौली से नामांकन करने आए थे. वे पिछले दस वर्षों से इस पद पर थे. फिर वार्ड सदस्य बनने की चाहत लेकर नमाकंन कराने आए थे, लेकिन नरेश सिंह की अचानक गर्मी की वजह से तबीयत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर गए. आनन-फानन में समर्थकों द्वारा उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि कुव्यवस्था के कारण नामांकन केंद्र पर उनकी मौत हो गई थी. लेकिन अस्पताल प्रशासन पिंड छुड़ाने को देखते सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दरअसल, नामांकन को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था तो थी, लेकिन काउंटर पर अव्यवस्था का आलम था. कुव्यवस्था के कारण वार्ड सदस्य के नामांकन काउंटर पर काफी भीड़ थी.

इसे भी पढ़ें : मधेपुरा में दूसरे चरण में होगा पंचायत चुनाव, पोलिंग पार्टी की ज्वाइनिंग और डिस्पैच का काम पूरा

नामांकन के दौरान समर्थक भी अंदर प्रवेश करते नजर आ रहे थे जिनके कारण काउंटर पर भीड़ बढ़ गई थी. काउंटर पर भीड़ इस कदर बढ़ गई थी कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया था. गर्मी की वजह से उम्मीदवार लाइन में खड़े खड़े लगातार बेहोश होकर जमीन पर गिर रहे थे. काउंटर पर ना तो पंखा की व्यवस्था की गई और ना ही पानी की कोई प्रबंध था.

इस संबंध में जब प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मोहम्मद यूनिस सलीम से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. मैं बीमार होने की वजह से अपने आवास में हूं. नामांकन की प्रक्रिया का देखरेख अंचलाधिकारी को सौंप दी गई है. मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी राम विनय शर्मा ने बताया कि हम लोग पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. गर्मी जरूर ज्यादा थी लेकिन व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details