बिहार

bihar

अररिया में नहर में मिला विवाहिता का शव, 4 दिनों से लापता थी महिला

By

Published : Jan 20, 2022, 10:51 PM IST

बिहार के अररिया में विवाहिता का शव बरामद हुआ है. 4 दिनों पहले परिजनों ने फारबिसगंज थाने में महिला के लापता होने का आवेदन दिया था. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया में विवाहिता का शव बरामद
अररिया में विवाहिता का शव बरामद

अररिया:बिहार के अररिया ( Crime In Araria ) के फारबिसंगज शहर से सटे मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या दो के बड़ी नहर से विवाहिता का शव बरामद मिला ( Woman Dead Body Found In Farbisganj ) है. घटना की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मौके पर पहुंचे फारबिसगंज एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने बताया कि मृतका के पति मो. राजा पूर्व में भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है. वहीं, घटना के बाद से मृतका के ससुराल पक्ष के लोग घर से गायब बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःभागलपुर: नाथनगर में एक और धमाका, तीन छोटे बच्चे जख्मी

जानकारी के मुताबिक मटियारी पंचायत के पासवान टोली के समीप गुरुवार को स्थानीय लोगों द्वारा नहर के पानी में कंबल में एक शव को देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना फारबिसगंज पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही फारबिसगंज थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला. शव एक विवाहिता महिला ही देखी गई. थानाध्यक्ष ने शव की पहचान के लिए तीन चार दिन पूर्व एक विवाहिता के गायब होने की सूचना देने वाले पीड़ित परिजन को बुलाया. जिसके बाद शव की पहचान पड़ोसी देश नेपाल के इनरुआ जिला सुनसरी बबिया वार्ड संख्या दो निवासी मृतिका के गुल मोहमद उम्र 65 वर्षीय ने उसके शरीर के पहने कपड़े से अपनी पुत्री हमीदा खातून के रूप में की गयी.

इधर सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतिका के परिजनों से पूछताछ की. मौके पर पहुंचे मृतिका के पिता ने बताया कि वे अपनी पुत्री के गायब होने की सूचना फारबिसगंज थाना में आवेदन के माध्यम से करीब एक सप्ताह पूर्व दिया था. आवेदन में पीड़ित पिता ने बताया था कि, उसकी पुत्री की शादी मो. राजा पिता मो. हबाब फारबिसगंज अमहारा संख्या 12 निवासी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ किया था. बताया कि उसकी पुत्री को एक लड़का और एक लड़की पैदा हुई. शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले द्वारा बराबर उसकी पुत्री के साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसकी सूचना उसकी बेटी बार-बार देते रहती थी. बताया कि वे लोग गांव समाज को बुलाकर पंचायत कर कई बार मेल मिलाप करा देते थे.

ये भी पढ़ेंःVIDEO : नवगछिया में एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट, आग के शोले देख लोग भगवान को करने लगे याद

यह भी पढ़ें- बम विस्फोट में घायल कूड़ा चुनने वाले की इलाज के दौरान मौत

इधर 12 जनवरी 2022 को गुप्त सूचना मिली कि ससुराल वाले ने मेरी पुत्री हमीदा खातून को गायब कर दिया है. जानकारी मिलते ही वे लोग 12 जनवरी 2022 को यह पता करने अमहारा गए तो देखा कि उसकी पुत्री घर पर नहीं है. तब वे लोग आसपास पता किए तो गांव वालों से कुछ भी जानकारी नहीं मिल पाया. इसके बाद गांव वाले पंचायत भी किया पंचायत में लड़के वाले से लड़की के बारे में पूछा गया कि बताओ लड़की कहां है. नहीं बताने पर भी लोगों को लड़के वाले पर शक हुआ कि कहीं से गायब कर दिया है और पंच के सामने बोला कि लड़की हाजिर कर देंगे. अब तक पता नहीं चला.

दिए गए आवेदन में मृतक के परिजनों ने मो. राजा, मो. हबिब, मो.अमजद, वसीम, मो.छोटू, साजो खातून, शबाना खातून, मो. नॉशाद, सभी वार्ड संख्या 12 अमहारा निवासी पर आरोप लगया है. वहीं गुरुवार को शव मिलते ही परिजनों ने लड़के व उसके परिजनों पर हत्याकर शव को गायब करने का आरोप लगाया. इधर पुलिस वाला मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौके पर मौजूद फारबिसगंज एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने बताया कि पूरी घटना की छानबीन की जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details