बिहार

bihar

अररिया पुलिस को बड़ी कामयाबी, तस्करी के लिए ला रहे नेपाल निर्मित क्रीम बरामद

By

Published : Dec 22, 2022, 2:24 PM IST

अररिया से नेपाली फेयर लवली बरामद
अररिया से नेपाली फेयर लवली बरामद

बिहार के अररिया से नेपाल निर्मित लाखों रुपये मूल्य के फेयर एंड लवली बरामद (Nepali Fair Lovely recovered from Araria) किया गया है. साथ ही पुलिस ने एक तस्कर के साथ बाइक भी बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए फेयर एंड लवली के 32,200 पीस बरामद किए. पढ़ें पूरी खबर...

अररिया: बिहार के अररिया स्थित नरपतगंज प्रखंड के भारत-नेपाल सीमा से तस्कर अब शराब की जगह नेपाली फेयर एंड लवली (made in Nepal recovered from Araria ) की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस ने इलाके के जटवारा गांव होकर भारतीय क्षेत्र में लाए जा रहे नेपाल निर्मित फेयर एंड लवली के बड़े खेप को जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान पथराहा पंचायत निवासी फिरोज जट के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें-यूपी से बिहार ला रहे थे शराब: एंबुलेंस का सायरन सुन जान बचाने के लिए नदी में कूदे, दोनों की मौत

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई:घूरना थानाध्यक्ष राजनंदनी सिन्हा ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली की नेपाल से जटवारा गांव होकर बड़ी मात्रा में बाइक पर तस्कर द्वारा नेपाली निर्मित फेयर एंड लवली ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरु कर दी. उन्होंने बताया कि जब पुलिस की टीम कार्रवाई करने गांव पहुंची तो उसे देख तस्कर फेयर एंड लवली का बोरा फेंक कर नेपाल की ओर भाग निकला. हालांकि इस दौरान एक तस्कर पुलिस के हत्थें चढ़ गया.

भारी मात्रा में नेपाली फेयर एंड लवली बरामद:कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नेपाली फेयर एंड लवली के 32200 पीस (32200 pieces of Fair and Lovely) को जब्त किए. इसके अलावा पुलिस ने एक तस्कर और एक बाइक भी बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद नेपाली निर्मित फेयरलवली को एसएसबी को सुपुर्द कर दिया गया है.

"इस तस्करी के खेल में जो भी तस्कर शामिल होंगे उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा चिन्हित कर सभी के उपर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा"-राजनंदनी सिन्हा, घूरना थानाध्यक्ष


ये भी पढ़ें-सुपौल में तस्करी: नेपाली तस्कर 600 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार, कीमत एक करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details