बिहार

bihar

कैमूरः दुर्गा मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर हजारों की चोरी

By

Published : Apr 25, 2021, 4:26 PM IST

रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा चौक स्थित दुर्गा मंदिर की दान पेटी से चोरों ने 8 हजार रुपये की चोरी कर ली. बीती रात दान पेटी का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया है.

कैमूर
कैमूर

कैमूर(रामगढ़): जिले में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में चोरों ने एक मंदिर की दान पेटी में सेंधमारी कर दी है. घटना को लेकर गांव के लोगों में काफी आक्रोश है.

ये भी पढ़ेंः मधुबनी: काली मंदिर से भगवती का मुकुट सहित 5 लाख रुपये के आभूषण की चोरी

दरअसल, पूरा मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक स्थित दुर्गा मंदिर का है. जहां बीती रात चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे पैसे गायब कर दिए. रविवार सुबह मंदिर धोने के दौरान पुजारी की नजर दान पेटी पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. फिर उन्होंने मंदिर के अध्यक्ष गोवर्धन जयसवाल को घटना की सूचना दी. यह खबर गांव में आग की तरह फैली और मंदिर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

दुर्गा मंदिर अध्यक्ष सह व्यवसायी संघ अध्यक्ष गोवर्धन जयसवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया 'मंदिर की दान पेटी में करीब 8 हजार रुपये थे. बीती रात चोरों ने पेटी का ताला तोड़कर पैसों की चोरी कर ली.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details