बिहार

bihar

महंगी बाइक और मोबाइल का शौक पूरा करने को 6 दोस्त करते थे लूटपाट, पुलिस ने यूं दबोचा

By

Published : Mar 12, 2022, 5:57 PM IST

जमुई एसपी ने लूटकांड का किया खुलासा
जमुई एसपी ने लूटकांड का किया खुलासा ()

जमुई में एसपी ने लूटपाट करने वाले 6 दोस्तों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने कहा कि ये लोग महंगी बाइक और मोबाइल के शौकीन थे. जिसे पूरा करने के लिए लूटपाट किया करते थे. पढ़ें रिपोर्ट..

जमुईः महंगी बाइक और मोबाइल का शौक ऐसा चढ़ा कि छह दोस्तों ने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया. जमुई एसपी शौर्य सुमन ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले ही खैरा थाना क्षेत्र के नरियाना व गिद्धेश्वर जंगल में चौकीदार सहित अन्य लोगों के साथ लूटपाट की घटना (Six People Arrested for Robbery in Jamui) को अंजाम दिया गया था. जिसमें सभी शामिल अपराधियों को 11 मार्च की रात बरहट थाना क्षेत्र के डाढा गांव से गिरफ्तार किर लिया गया. बताया जाता है कि 11 मार्च की रात जमुई एसपी को सूचना मिली थी कि बरहट थाना क्षेत्र के डाढ़ा स्थित सीपू सिंह के घर में नरियाना व गिद्धेश्वर लूटकांड में शामिल सभी अपराधी जमा हुए हैं. वे कोई बड़ी घटना करने की फिराक में हैं.

यह भी पढ़ें- शौक ने बनाया बिहार का गोल्डमैन, पहनते हैं करोड़ों का सोना

सूचना के बाद एसपी ने सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनायी, जिसमें बरहट थानाध्यक्ष, खैरा थानाध्यक्ष, तकनीकी शाखा जमुई के अलावा अन्य पुलिस जवानों को लगाया गया. जिसके द्वारा सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया था. जहां से पुलिस ने नरियाना गिद्धेश्वर लूटकांड में शामिल बाबू टोला निवासी प्रिंस कुमार, सिंगारपुर निवासी बबुआन नयन सिंह उर्फ मानव, सगदाहा निवासी रोशन कुमार, राजन कुमार, डूमरकोला के सुमंत कुमार पांडेय, शेखपुरा जिले के बरबीघा निवासी मनजीत कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से पुलिस ने चौकीदार से लूटे गए 1 लाख 21 हजार 2 सौ रुपए नगद, एक अपाची बाइक, छह मोबाइल, तीन देसी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस बरामद किया है.

बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी युवक सभी दोस्त हैं और उन्हें महंगी गाड़ी पर घूमना, महंगा मोबाइल रखना, नए कपड़े पहनना सहित इत्यादि का शौक है. जिस कारण सभी दोस्त अपराध की दुनिया में आकर लूट, अपहरण जैसे संगीन वारदात को अंजाम दे रहे थे. अपराधियों ने लूट की घटना के बाद लूटे गए रुपए को जमीन के अंदर छिपाकर रखा था. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर उन रुपयों को बरामद किया गया, जिसको लेकर पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी.

इस बात की जानकारी देते हुए जमुई एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि इसके पहले भी गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ खैरा व बरहट थाने में प्राथमिकी दर्ज थी. वहीं इस छापेमारी अभियान में बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details